Advertisement

ममता बनर्जी ने की नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी के परिवार से मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नोबेल जीतने वाले अभिजीत बनर्जी के परिवार से मुलाकात की. भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी  इश्तर डूफलो को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

अभिजीत बनर्जी के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी (Courtesy- ANI) अभिजीत बनर्जी के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

  • अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने का हुआ है ऐलान
  • भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी का मुंबई में हुआ था जन्म

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नोबेल जीतने वाले अभिजीत बनर्जी के परिवार से मुलाकात की. भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी इश्तर डूफलो को इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले ममता बनर्जी ने अभिजीत के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की थी.

Advertisement

ममता ने कहा कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए साउथ प्वाइंट स्कूल और कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज के पूर्व छात्र अभिजीत बनर्जी को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक और बंगाली ने देश को गौरवान्वित किया है. हम बहुत खुश हैं.

सोमवार को भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी इश्तर डूफलो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. तीनों अर्थशास्त्रियों को वैश्विक गरीबी खत्म करने के उनके प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

अभिजीत बनर्जी का जन्म 1961 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की. फिलहाल वो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. वहीं, साल 1972 में जन्मी इश्तर डूफलो सबसे कम उम्र की और दूसरी ऐसी महिला हैं, जिनको अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement