Advertisement

आयुध फैक्ट्री के 'निजीकरण' पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ममता बनर्जी ने चिट्ठी में हैरानी जताई है कि आयुध निर्माण के लिए महत्वपूर्ण ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भी प्राइवेट निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (IANS) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कॉरपोरेटाइजेशन पर चिट्ठी लिखी है. ममता बनर्जी ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी से अपील की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस पर खास ध्यान दिया जाए और प्राइवेट निवेश कम किया जाए.

ममता बनर्जी ने अपनी इस चिट्ठी में कोलकाता के आयुध भवन का भी जिक्र किया है. ममता बनर्जी ने इस चिट्ठी में हैरानी जताई है कि रक्षा विभाग के अंतर्गत आयुध निर्माण के लिए महत्वपूर्ण इस फैक्ट्री में भी प्राइवेट निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. ममता बनर्जी का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसी रिपोर्ट है कि मोदी सरकार ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भी कॉरपोरेट के हाथों में देने जा रही है. ममता बनर्जी ने सरकार से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस फैसले को पलट दिया जाए.

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में पेश आम बजट को 'पूरी तरह दृष्टिविहीन' बताया था और कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. ममता ने अपने टि्वटर हैंडल पर कई पोस्ट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने लिखा, "बजट 2019 'पूरी तरह दृष्टिविहीन'. समूचा दृष्टिकोण पटरी से उतरा हुआ."

उन्होंने कहा, "इस पर, न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है, जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 2.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे." ममता ने आगे लिखा, "नतीजतन, महंगाई परिवहन से बाजार होकर रसोईघरों तक छा जाएगी..यह चुनाव का इनाम है!!"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement