Advertisement

जन्मदिन पर नहीं, 18 सितंबर को होगी पीएम मोदी और ममता की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात करेंगे. ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

  • 18 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे ममता बनर्जी से मुलाकात
  • ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मिलने के लिए मांगा था समय

पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मुलाकात 18 सितंबर यानी बुधवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली में होगी. पहले दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात मंगलवार को होने वाली थी.

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा था. मुलाकात के लिए समय की मांग उस समय की गई है जब मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी केमुख्यमंत्री ऑफिस से मिली सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री ऑफिस ने पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है. फिलहाल ममता 20 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगी.

PM से कई मौकों पर नहीं मिलीं ममता

ममता बनर्जी इससे पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से बचती रही हैं. मई में दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ममता ने हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद जून को नीति आयोग की बैठक में ममता ने हिस्सा नहीं जबकि इस बैठक की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement