
सीपीआईएम नेता प्रकाश करात ने टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ उनकी झूठी तस्वीर मीडिया के सामने पेश करने के आरोप में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर निशाना साधने के लिए टीएमसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने एक फर्जी तस्वीर दिखा डाली.
तृणमूल कांग्रेस इसके महज कुछ ही घंटों के अंदर खुद मुश्किल में पड़ गई.
टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 6 तस्वीरें दिखाईं थी, जिनमें से एक तस्वीर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सीपीएम के नेता प्रकाश करात को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि सीपीएम वैसे तो कांग्रेस के साथ होने का दावा करती है लेकिन राजनीतिक जरूरतों के लिए बीजेपी पर निर्भर है.
बीजेपी और लेफ्ट ने जताई आपत्ति
टीएमसी की तरफ से इस तस्वीर को दिखाते ही बीजेपी और लेफ्ट ने दावा किया कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है. बाद में पता चला कि ये तस्वीर पुरानी है और बीजेपी दफ्तर की है, जहां राजनाथ पीएम नरेंद्र मोदी को लड्डू खिला रहे थे. लेकिन टीएमसी ने जो तस्वीर रिलीज की है, उसमें पीएम की जगह प्रकाश करात की तस्वीर लगा दी गई है.
टीएमसी ने मान ली गलती
टीएमसी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2 वीडियो और 6 तस्वीरें दिखाई गईं. जब हमारी रिसर्च टीम ने पाया कि एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई थी, तो हमने उसे तुरंत हटा लिया.
बीजेपी और सीपीएम दोनों ने टीएमसी की आलोचना की है और इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाने की धमकी दी है. करात ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.