Advertisement

सिंगूर पर SC का फैसला बंगाल की जनता की जीत, जानिए CM ने क्या-क्या कहा

ममता बनर्जी ने कहा कि अदालत का फैसला सिंगूर आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है.

प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राज्य की जनता की जीत करार दिया है. शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद ममता ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की और सिंगूर में नैनो के प्लांट के लिए होने वाले जमीन अधि‍ग्रहण के विरोध से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का नारा 'मां माटी मानुष' सिंगूर में हुए प्रदर्शन से ही निकला है.

Advertisement

सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 8 बड़ी बातें-

1) अदालत का फैसला एक बड़ी जीत है. इसका श्रेय राज्य की जनता को जाता है. अब मैं चैन से अंतिम सांस ले सकती हूं.

2) अदालत का फैसला सिंगूर आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है.

3) सिंगूर आंदोलन में तापसी मलिक और 14 अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

4) इसके बाद नंदीग्राम में आंदोलन हुआ. यह भी बंगाल में जमीन कब्जा किए जाने के खिलाफ था.

5) मैं उन किसानों को सलाम करती हूं जो दबाव के बावजूद नहीं झुके. भूखे रहे लेकिन अपने विरोध को लेकर डटे रहे.

6) जब मैं रेल मंत्री थी तो उनलोगों को नौकरी दी गई और मदद की गई.

7) राज्य सरकार कोर्ट के आदेश को लागू करेगी. इस बारे में गुरुवार शाम 4 बजे बैठक बुलाई गई है और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

Advertisement

8) 14 सितंबर को इस फैसले की खुशी में सिंगूर में कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement