Advertisement

जलपाईगुड़ी गैंगरेप: रेखा शर्मा ने CM ममता से की कार्रवाई की मांग

ममता बनर्जी से रेखा शर्मा ने कहा, आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में पैसा वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (टि्वटर) राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (टि्वटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जलपाईगुड़ी गैंगरेप मामले में कार्रवाई की अपील की है. दरअसल, जलपाईगुड़ी जिले में एक महिला ने जब कटमनी के तौर पर ली गई रकम लौटाने की मांग की तो स्थानीय पंचायत सदस्य समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Advertisement

ममता बनर्जी से रेखा शर्मा ने कहा, आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं. किसी भी राजनीतिक दल क सदस्य कैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. क्या उसकी जांच नहीं की गई. अभी तक बंगाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कटमनी को लेकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. महिला और उसके परिजनों ने दुष्कर्म के लिए तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और उनके साथियों को गुनाहगार बताया है. आरोप के मुताबिक महिला ने टीएमसी उपाध्यक्ष को बीपीएल योजना में घर बनाने के लिए 7 हजार रुपए (कटमनी) दिए थे. घर न बन पाने के कारण महिला टीएमसी नेता से पैसे मांगने उसके घर गई. वहां चार लोगों ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया. मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement