Advertisement

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में आंधी-तूफान से 7 की मौत, कई घायल

कोलकाता नगर निगम ने मलबे की सफाई के लिए एक आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय कर दिया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कई हिस्सों से बिजली के कारण आग लगने की सूचनाएं मिली हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • कोलकाता,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार शाम तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए. 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण शहर का सार्वजनिक परिवहन और यातायात भी प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने बताया, ‘उत्तर- पश्चिम दिशा से 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने शाम करीब 7:42 बजे शहर को अपनी चपेट में लिया.’ वहीं पुलिस ने बताया कि शहर में कम से कम 26 जगहों पर पेड़ गिरे. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Advertisement

आंधी के कारण शॉर्ट सर्किट

कोलकाता नगर निगम ने मलबे की सफाई के लिए आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय कर दिया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कई हिस्सों से बिजली के कारण आग लगने की सूचनाएं भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि आंधी के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण न्यू मार्केट पुलिस थाने में अंधेरा छा गया.

यातायात हुआ प्रभावित

वहीं दफ्तर से घर लौट रहे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं. कोलकाता मेट्रो रेल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम 7:50 बजे से लेकर अगले दो घंटों के लिए मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं.

पूर्वी एवं दक्षिण- पूर्वी रेलवे सूत्रों ने बताया कि सियालदह और हावड़ा डिवीजनों में उप- नगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. क्योंकि आंधी के दौरान ट्रेन से जुड़े बिजली के तार टूट गए.

Advertisement

वहीं एक रेलिंग का एक हिस्सा हावड़ा स्टेशन पर एक खाली ट्रेन पर जा गिरा. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कुछ विमानों के आगमन और प्रस्थान में भी देरी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement