Advertisement

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बम फटने से एक की मौत, इलाके में तनाव

बम फटने से एक महिला भी घायल हो गई. धमाके के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल लेकर गए जहां शुरुआती उपचार के बाद घायल महिला को छुट्टी मिल गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

पश्चिम बंगाल का नॉर्थ 24 परगना जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में मोहम्मद हलीम (60) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. भाटापारा के आर्य समाज इलाके में हुए बम धमाके में मोहम्मद हलीम की मौत हो गई.

इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई. धमाके के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल लेकर गए जहां शुरुआती उपचार के बाद घायल महिला को छुट्टी मिल गई. बम धमाके के बाद इलाके में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है. हालांकि अभी तक बम धमाके के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

जगद्दल पुलिस स्टेशन की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है. स्थानीय लोग इस घटना के विरोध में शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके के हालात पर काबू पा लिया है. फिलहाल इसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

दूसरी तरफ कुछ हिंदू परिवारों ने आरोप लगाया है कि वह (मुस्लिम) एक-दूसरे के घरों पर खुद ही बम फेंक रहे हैं, लेकिन वह इसका आरोप हमारे ऊपर लगाएंगे.

पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर लगातार जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो नॉर्थ 24 परगना में शनिवार को हुई हिंसा में 4 लोग मारे गए थे. बीजेपी और टीएमसी इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं और दोनों ही पार्टियां इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement