Advertisement

बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी पर लगा आरोप

पश्चिम बंगाल में एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है. अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

पश्चिम बंगाल में एक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है. अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा के दौर से गुजर रहा है. यहां अबतक लगभग 10 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. इस बावत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य के प्रमुख चार राजनीतिक दलों की बैठक भी बुलाई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही.

बीजेपी कार्यकर्ता सरस्वती दास

राजभवन से बाहर निकलते हुए राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि राज्यपाल पांच सुझावों के साथ आए थे लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बात करने से पहले इसका समर्थन नहीं कर सकते.

इससे पहले संदेशखली के हतगाची इलाके में रविवार को तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. मामूली बात को लेकर शुरु हुई इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां चलने लगी. इस घटना में बीजेपी के तीन से चार कार्यकर्ता मारे गए, जबकि टीएमसी के भी तीन कार्यकर्ताओं के मौत की खबरें आई थी. इस हिंसा के खिलाफ बीजेपी ने बंद का ऐलान किया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के लोग चुन-चुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement