Advertisement

पश्चिम बंगाल: मई में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

पश्चिम बंगाल राज्य के चुनाव आयोग ने कहा कि यह पंचायत चुनाव इस साल के मई में तीन चरणों में होंगे.  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अमित कुमार दुबे
  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

पश्चिम बंगाल राज्य के चुनाव आयोग ने शनिवार को पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि यह पंचायत चुनाव इस साल के मई में तीन चरणों में होंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है.

राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) ए के सिंह ने रिपोर्टर से कहा कि पंचायत चुनाव  1, 3 और 5 मई को होंगे, जिनकी मतगणना 8 मई को की जाएगी. लिहाजा चुनावी प्रक्रिया 16 मई से पहले समाप्त हो जाएगी.

Advertisement

बता दें, अप्रैल के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. राज्य के चुनाव आयोग ने राज्य पंचायत विभाग को पंचायत चुनाव कि इन तारीखों को भेजा था, जिसके बाद पंचायत विभाग ने इसे मंजूरी दी.

इसे भी पढ़ें :आसनसोल में सांप्रदायिक हिंसा पर सियासत तेज, राज्यपाल केसरीनाथ करेंगे दौरा

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि विरोधी दल केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की निगरानी में पंचायत चुनाव की मांग कर रहे हैं, जिस पर राज्य सरकार ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बल की तैनाती नहीं होगी, यह चुनाव केवल पुलिस की निगरानी में ही होंगे.

इसे भी पढ़ें : बंगाल: आसनसोल में 60 उपद्रवी गिरफ्तार, कल्याणपुर कैंप पहुंचे सुप्रियो

सूत्रों ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण उत्तर बंगाल के 6 जिलों में होगा, दूसरे चरण का मतदान मालदा, मुर्शिदाबाद व नदिया सहित अन्य जिलों में मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण का मतदान दक्षिण बंगाल के जिलों में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement