Advertisement

कोलकाता: रेलवे के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़, 2 की मौत, CM ममता बोलीं- रेलवे की लापरवाही

हावड़ा के दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

घटनास्थल की फोटो (PTI) घटनास्थल की फोटो (PTI)
मनोज्ञा लोइवाल/वरुण शैलेश/सिद्धार्थ तिवारी
  • कोलकाता,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

देश में रेल हादसों का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अमृतसर की दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हावड़ा के दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. इसमें दो की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची हैं.

Advertisement

बड़े अपडेट्स

-रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

-भगदड़ में घायल तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

-रेलवे ने बताया कि सांतरागाछी के फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई.

-रेलवे के मुताबिक- रेलवे स्टेशन पर एक साथ तीन ट्रेनों के आने की वजह से यह हादसा हुआ.

-घायल होने वालों की संख्या 13 है जिनमें 9 पुरुष जबकि 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए

-ममता बनर्जी ने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अनदेखी और समन्वय की कमी की वजह से यह दुर्घटना हुई है.

Advertisement

-सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख जबकि घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

रेलवे के कोऑर्डिनेशन में कमी

ममता बनर्जी ने कहा है अब उनके पास घटना की जानकारी आ गई है. उन्होंने कहा कि तीन ट्रेनों की एकसाथ घोषणा की गई. इस वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इससे 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 1 की हालत गंभीर है.

उन्होंने कहा कि इस घटना के तकनीकी पहलू भी हैं. हाल ही में मैंने रेलवे के साथ होती दुर्घटनाएं देखी हैं. मैं भी रेल मंत्री रही हूं, इसलिए मुझे इसके संचालन की जानकारी है. लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. रेलवे के कोऑर्डिनेशन में कमी है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इसे रोका जा सकता था.

हादसे की वजह

घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक साथ 3 गाड़ियों के आ जाने के कारण भीड़ अधिक हो गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.

हेल्पलाइन नंबर जारी

घायलों की स्थिति जानने के लिए प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबर 032221072 (खड़गपुर) 03326295561(संतरागाछी) पर संपर्क कर घायलों की स्थिति जानी जा सकती है.

Advertisement

लगातार हो रहे हादसे

बता दें कि अमृतसर के धोबी घाट इलाके में जोड़ा फाटक के पास गत शुक्रवार शाम रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 58 लोग अन्य घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement