पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर में मंगलवार को जवानों के बीच हुए आपसी झगड़े के दौरान चली गोली से एक जवान की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है.
हादसा बीएसएफ के 20वें बटालियन के शिविर में हुआ. दरअसल एक जवान ने कहासुनी के बाद अपने ही सहकर्मियों पर गोली चला दी. इसके बाद दूसरे जवानों ने भी जवाब में गोली चलाई, लेकिन पहले गोली चलाने वाला जवान भाग निकला.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एक कांस्टेबल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य जवान अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद हुई. हत्या का आरोपी कांस्टेबल फिलहाल फरार है.
- इनपुट IANS