Advertisement

जब मोदी और शेख हसीना को मिली 'पद छोड़ने' की सलाह

अधिकारी ने कहा, 'आई रिक्वेस्ट द टू प्राइम मिनिस्टर्स टू स्टेप डाउन'. उसके कहने का मतलब था कि दोनों नेता डायस से दो स्टेप नीचे आ जाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची. शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने दोनों देशों का संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे शख्स द्वारा एक ऐसी बात कही गई जिसे सुनकर दोनों नेता मुस्कुराने लगे और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी हंसी आ गई.

Advertisement

गौरतलब यह है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने जब अपनी बात खत्म की तो कार्यक्रम का संचालन कह रहे अधिकारी ने कहा, 'आई रिक्वेस्ट द टू प्राइम मिनिस्टर्स टू स्टेप डाउन'. उसके कहने का मतलब था कि दोनों नेता डायस से दो स्टेप नीचे आ जाएं.

दरअसल, हुआ यह कि अंग्रेजी में 'स्टेप डाउन' का मतलब पद छोड़ना या इस्तीफा देना भी होता है. इसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद किसी अन्य शख्स ने 'स्टेप डाउन' कहा तो सभी लोग मुस्कुराने लगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement