Advertisement

CIC ने पूछा: तिरुपति मंदिर को 16वीं सदी के शासक की ओर से दिए गए आभूषण कहां हैं?

सीआईसी श्रीधर आचार्युलू ने एक कड़े आदेश में प्रधानमंत्री कार्यालय को यह भी सार्वजनिक करने को कहा कि केंद्र सरकार ने तिरुमला मंदिरों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने तथा विश्व धरोहर संरचनाओं एवं आभूषणों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू करने के लिए किन कदमों पर विचार किया है.

तिरूपति में वेंकटेश्वर के मंदिर तिरूपति में वेंकटेश्वर के मंदिर
वरुण शैलेश
  • तिरुपति,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

केंद्रीय सूचना आयुक्त यानी सीआईसी ने सवाल किया है कि विजयवाड़ा के 16वीं सदी के शासक कृष्णदेव राय की ओर से तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर को दान में दिए गए आभूषण कहां हैं?

केंद्रीय सूचना आयुक्त ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), संस्कृति मंत्रालय, आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) से यह सवाल किया है. सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने एक कड़े आदेश में प्रधानमंत्री कार्यालय को यह भी सार्वजनिक करने को कहा कि केंद्र सरकार ने तिरुमला मंदिरों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने तथा विश्व धरोहर संरचनाओं एवं आभूषणों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू करने के लिए किन कदमों पर विचार किया है.

Advertisement

आयोग बीकेएसआर आयंगर की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से जानना चाहा था कि टीटीडी तिरुमला मंदिर को ऐतिहासिक और राष्ट्रीय विरासत के स्मारक घोषित करने के उनके आग्रह पर क्या कदम उठाये गए हैं. यह सवाल विभिन्न विभागों को भेजा गया, लेकिन आयंगर को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने मामले को सार्वजनिक किए जाने के आग्रह के साथ आयोग का दरवाजा खटखटाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement