Advertisement

जानिए कौन हैं शहजाद पूनावाला, जिन्होंने कांग्रेस में शुरू की बगावत

शहजाद के इस बयान के बाद दो भाईयों के संबंधों में ही दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. उनके भाई तहसीन ने ट्वीट किया है , "मैं यह जानकर आश्चर्य में हूं कि शहजाद ने यह सब तब किया जब कांग्रेस गुजरात में जीतने जा रही है.

शहजाद पूनावाला (फाइल फोटो) शहजाद पूनावाला (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

गुजरात चुनाव की कशमकश में लगी कांग्रेस पार्टी के लिए एक और विवाद पैदा हो गया है. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए स्टेज पूरी तरह से सेट थी कि उनके एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि ये इलेक्शन नहीं सिलेक्शन हो रहा है. कांग्रेस युवा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि अगर अध्यक्ष पद के लिए निष्पक्ष चुनाव होता है तो वह भी चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

कौन हैं शहजाद?

शहजाद पूनावाला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तेदार हैं. प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई तहसीन पूनावाला शहजाद के भाई हैं. शहजाद अक्सर टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं, कई बार वह कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कार्यक्रमों में दिख चुके हैं. शहजाद के भाई तहसीन की शादी रॉबर्ट की बहन मोनिका वाड्रा से हुई है.

बगावत के बाद भाई ने तोड़ा नाता

शहजाद के इस बयान के बाद दो भाईयों के संबंधों में ही दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. उनके भाई तहसीन ने ट्वीट किया है , "मैं यह जानकर आश्चर्य में हूं कि शहजाद ने यह सब तब किया जब कांग्रेस गुजरात में जीतने जा रही है. मैं उनसे राजनीतिक रूप से सारे संबंध खत्म करने की घोषणा करता हूं. कांग्रेस, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहती है."

Advertisement
आसान नहीं है शहजाद की राह

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 4 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, क्योंकि राहुल 1 और 2 दिसंबर को केरल में रहेंगे.माना जा रहा है कि राहुल गांधी को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें निर्विरोध चुन लिया जाएगा. अगर कोई और पद पर दावेदारी करना चाहेगा तो उसके लिए जरूरी होगा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के 10 प्रतिनिधि उनका नाम प्रस्तावित करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement