Fact Check: क्यों इस फोटो के जरिए राहुल गांधी पर किया जा रहा है हमला? जानिए सच

राहुल गांधी को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था. जानिए, इसकी हकीकत क्या है.

Advertisement
इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर किया जा रहा है हमला इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर किया जा रहा है हमला

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

गुरुवार को बीजेपी की दिल्ली यूनिट के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा  ने CNNnews18 के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमे एक फोटो में राहुल गांधी एक आदमी की तरफ हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बड़ा रहे है लेकिन सामने खड़ा आदमी राहुल को नमस्ते कर रहे है .CNNnews18 ने इस फोटो को लेकर दावा किया है कि इस आदमी ने राहुल गांधी से हाथ मिलाने को मना कर दिया और राहुल से कहा था कि तुम्हारे पिता ''फादर ऑफ़ मॉब लिंचिंग" थे.

Advertisement

यहां ये बताना  जरूरी होगा कि राजीव गांधी की जयंती (20 अगस्त) पर बग्गा ने एक सर्वे का दावा करते हुए विवादित ट्वीट किया. इसमें सवाल किया गया था कि किसने ज्यादा निर्दोष भारतीयों की हत्या की?  साथ ही 30,432 वोट आने का दावा किया गया, बग्गा के ट्वीट के मुताबिक सर्वे में 89% ने राजीव गांधी को सबसे ज्यादा निर्दोष भारतीयों की हत्या का कसूरवार माना. 

CNNnews18 के इस ट्वीट पर besthindinews.com नाम की एक वेबसाइट ने खबर भी की है.

इसी प्रकरण पर besthindinews.com नाम की एक वेबसाइट ने खबर भी की.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने जब इस फोटो को इंटरनेट पर खंगाला तो पाया कि सबसे पहले कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने इसे ट्वीट किया था. साथ ही कुछ और तस्वीरें भी थीं. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जो शख्स राहुल को हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहा है, वही शख्स उनसे हाथ भी मिला रहा है.   

Advertisement
इतना तो साफ हो गया कि CNNnews18 के ट्वीट किए गए फोटो के साथ जो बात कही गई थी, जिसे बग्गा ने भी रीट्वीट किया, वो गलत थी. लेकिन हैरान करने वाला मसला यह था कि CNNnews18 ने अपने ट्वीट में किस आधार पर ये दावा किया.  

यह कहानी भी CNNnews18 के इस ट्विटर हैंडल पर जाने से  खुदबखुद साफ हो गई. यह हैंडल News18 टीवी चैनल का पैरोडी यानी नकली अकाउंट है. यह बात इस पैरोडी अकाउंट की प्रोफाइल पर भी लिखी हुई है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है और इसका CNN या news18 से कोई लेना-देना नहीं है.

पैरोडी अकाउंट वह अकाउंट होते है जो मज़ाक या व्यंग्य के लिए बनाये जाते है. यह अकाउंट किसी न्यूज़ चैनल,आर्टिस्ट,नेता आदि के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे दिखते है लेकिन होते नकली है. ये अकाउंट इतनी होशियारी से बनाए जाते है कि अगर कोई ध्यान न दे तो आसानी से झांसे में आ सकता है.  पैरोडी अकाउंट हंसी मजाक या व्यंग  की खबरें लिखते है जिसे जाने अनजाने में  लोग शेयर कर देते है.

मिसाल के लिए अगर आप उपरोक्त पैरोडी ट्विटर अकाउंट को  देखें तो इसे News18 टीवी चैनल के ट्विटर अकाउंट जैसा दिखाने की कोशिश की गई है. जो प्रोफाइल पिक्चर News18 टीवी चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस्तमाल की है, वैसी ही फोटो पैरोडी अकाउंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगा रखी  है. पैरोडी अकाउंट का ट्विटर हैंडल और यूजर नेम देखें तो ये भी असली अकाउंट जैसा बनाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

News18 टीवी चैनल का ट्विटर हैंडल  "CNNnews18" है , वहीं पैरोडी अकाउंट का ट्विटर हैंडल CNNews69 है. आप देख सकते है कि News18 के ट्विटर पर "ब्लू टिक" लगा हुआ है जिसका मतलब यह वेरिफाइड अकाउंट है.

 

इस तरह के पैरोडी अकाउंट समय समय पर अपना यूजर नेम  भी बदलते रहते है. जब तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया था तब इस पैरोडी अकाउंट का यूजर नेम CNNnews18 था लेकिन कुछ ही देर बाद ही इसका यूजर नेम CNNnews69 हो गया था.

अब ये तो साफ नहीं कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी न्यूज चैनल के चक्कर में इस पैरोडी अकाउंट से धोखा खा बैठे या उन्होंने पैरोडी अकाउंट का पता होते हुए भी उसे रीट्वीट किया? लेकिन ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लोग इन पैरोडी अकाउंट के चंगुल में फस जाते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement