Advertisement

विकिलीक्स ने भी खोली थी PAK की पोल, बालाकोट में दशकों से जैश के ट्रेनिंग कैंप

विकिलीक्स की लीक फाइल में इस बात का खुलासा था कि बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं.

BALAKOT (PHOTO-AP) BALAKOT (PHOTO-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

बालाकोट में आतंकियों के पनाहगाहों पर हुई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भले ही किसी नुकसान की बात से इनकार कर रहा हो, लेकिन विकिलीक्स की लीक हुई फाइल में एक जानकारी ऐसी भी थी, जिससे ये साबित होता है कि बालाकोट आतंक का गढ़ है और पाकिस्तान एक बार फिर झूठ के सहारे खुद को बचा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग की गोपनीय फाइल जो विकिलीक्स की तरफ से लीक गई थीं, उसमें इस बात का जिक्र था कि बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद का बड़ा ट्रेनिंग शिविर चलता है.

Advertisement

बीते 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर जैश के आतंकी ने आत्मघाती हमला किया था. जैश ने खुद वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इससे पहले 2001 में भारतीय संसद पर भी जैश के आतंकियों ने हमला किया था. साथ ही पठानकोट एयरबेस को भी मसूद अजहर के संगठन से जुड़े दहशतगर्दों ने निशाना बनाया था. भारत इन तमाम हमलों के सबूत पाकिस्तान को सबूत दे चुका है, लेकिन उसने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

लेकिन जब जैश के आत्मघाती आतंकी ने सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया तो पूरे भारत में बदले की आवाज उठने लगी. भारत सरकार ने भी इस कृत्य का माकूल जवाब देने का भरोसा देश को दिया और 26 फरवरी की सुबह वायुसेना के 12 मिराज विमानों पाकिस्तान के बालाकोट में आसमानी वार किया.

Advertisement

विदेश सचिव वीके गोखले ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस एक्शन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालाकोट में आतंकी ठिकानों की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन किया गया. गोखले ने यह भी कहा कि ये आतंकी भारत में फिर से हमले अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके चलते आत्मरक्षा के नाते भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई की है.

भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. ऐसा तब है कि जबकि भारत ने साफ कहा है कि यह उनकी सेना या नागरिकों के खिलाफ लड़ाई नहीं है, बल्कि आतंकवादियों के विरुद्ध वॉर है.  विकिलीक्स की ओर से लीक की गई अमेरिकी रक्षा विभाग की गोपनीय फाइल से सामने आई जानकारी से भी भारत से के दावे को बल मिला है. करीब 15 साल पहले की इस फाइल में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर का जिक्र था.

विकिलीक्स की लीक फाइल में क्या है

इस दस्तोवज में ग्वांतानामो बे में बंदी बनाकर रखे गए पाकिस्तानी नागरिक हाफिज के. रहमान का जिक्र है. पाकिस्तान के गुर्जर में पैदा हुआ 20 वर्षीय रहमान जिहादी बन गया था. 31 जनवरी 2004 के इस दस्तावेज, जिस पर अमेरिकी थलसेना के मेजर जनरल जेफरी मिलर के दस्तखत थे, में कहा गया था कि रहमान ने पाकिस्तान के बालाकोट में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. बालाकोट एक 'प्रशिक्षण शिविर के ठिकाने के तौर पर जाना जाता है जहां विस्फोटकों व आर्टिलरी पर बुनियादी और अत्याधुनिक आतंकवादी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.'

Advertisement

इस लीक दस्तावेज के मुताबिक, रहमान ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका व इसके सहयोगी देशों के खिलाफ जिहाद का फैसला अपनी मर्जी से किया था. उसने जैश-ए-मोहम्मद से प्रशिक्षण लेने की बात भी कबूली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement