Advertisement

कुमारस्वामी के बेटे के बयान से कर्नाटक में नया नाटक, क्या होंगे मध्यावधि चुनाव?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद अटकलों का दौर गर्म हो गया है. इसमें वह जेडीएस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. निखिल कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, अगले साल भी या दो-तीन वर्ष बाद भी.

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी का एक वीडियो वायरल होने के बाद अटकलों का दौर गर्म हो गया है. इसमें वह जेडीएस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. निखिल कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, अगले साल भी या दो-तीन वर्ष बाद भी. उन्होंने कहा, ''हमें अभी से शुरुआत करनी होगी. यह नहीं कहना कि बाद में करेंगे. अगले महीने से ही इसकी तैयारी शुरू करनी है.''

Advertisement

हालांकि एचडी कुमारस्वामी ने बेटे निखिल के बयान पर सफाई दी है लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि जेडीएस कांग्रेस से अलग राह चुन रही है और कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. राज्य में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली और बीजेपी हाथ मलते रह गई.

पिछले एक साल का घटनाक्रम देखें तो दोनों पार्टियों के संबंध मिठास भरे नहीं रहे हैं. राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. बीजेपी दावा करती है कि गठबंधन के विधायक पाला बदलकर उसकी ओर आना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस-जेडीएस का आरोप है कि बीजेपी गठबंधन सरकार गिराने के लिए साजिश रच रही है. दोनों पार्टियों का एक-दूसरे पर जो विश्वास था, उसे लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बड़ा धक्का पहुंचाया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25 सीटों पर कब्जा जमाया. 1-1 सीट कांग्रेस और जेडीएस को मिली और 1 निर्दलीय ने जीती. अटकलें हैं कि जेडीएस और कांग्रेस का गठबंधन टूट भी सकता है. निखिल का वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब जेडीएस के चीफ एएच विश्वनाथ ने लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विश्वनाथ ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर कांग्रेस-जेडीएस के बीच तालमेल नहीं था, जिसका खामियाजा लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ा.

इन घटनाक्रम के बाद निखिल का बयान आना कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रहा है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरें यह भी आती रही हैं कि कम सीटें लाने वाली जेडीएस को कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री पद दिया जाना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रास नहीं आया. वह अपने समर्थकों के जरिए हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, जिससे दोबारा सीएम की कुर्सी उनके पास आ जाए. निखिल के बयान पर एचडी कुमारस्वामी कुछ भी कहें लेकिन अतीत में वह भी 'गठबंधन के दर्द' को बयानों के जरिए जाहिर कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement