Advertisement

चोटी कटने से बचने के लिए महिलाओं ने बालों में लगाए भगवान के लॉकेट

महिलाओं का मानना है कि इन वारदातों के पीछे किसी भूत प्रेत का साया है. लिहाजा उन्होंने अब अपनी चोटी में शिव भगवान, दुर्गा माता, हनुमान जी के लॉकेट पहनना शुरू कर दिया है.

महिलाओं ने बालों में लगाए भगवान के लॉकेट महिलाओं ने बालों में लगाए भगवान के लॉकेट
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की चोटी कटने की वारदातें सामने आ रही है. बीती रात गाजियाबाद के लोनी में भी तीन महिलाओं की चोटी कट गई. मगर अब इससे बचने के लिए यहां की महिलाओं ने एक अजीबोगरीब तरीका खोज निकाला है.

महिलाओं का मानना है कि इन वारदातों के पीछे किसी भूत प्रेत का साया है. लिहाजा उन्होंने अब अपनी चोटी में शिव भगवान, दुर्गा माता, हनुमान जी के लॉकेट पहनना शुरू कर दिया है. महिलाओं का मानना है कि इससे अब कोई भी उनकी चोटी नहीं काट सकता है.

Advertisement

आपको इस बात को लेकर भले ही हँसी आए, मगर कहीं ना कहीं लोगों के मन में इस बात को लेकर अब एक डर सा बैठ गया है. लोनी में एक बाहरवीं में पढ़ने वाली लड़की की चोटी काट दी गयी. लोगों का कहना है कि ये कोई मीडिया में आने के लिए नहीं कर रही हैं. अगर ऐसा होता तो कोई कैसे अपनी इतनी लंबी चोटी काट लेगा. औरत की सुन्दरता ही उसके बालों से होती है.

वहीं, दूसरी और अब गाजियाबाद में महिलाओं के द्वारा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है. यहां के पंडित दिनेश शर्मा का कहना है कि इस समस्या का समाधान सिर्फ हनुमान जी ही कर सकते है. अगर ये सब हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो किसी भी महिला की चोटी नहीं कटेगी.

Advertisement

कुल मिलाकर लोग कहीं ना कहीं डरे हुए हैं. वहीं, पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि इस मामले में आखिर क्या किया जाए? आप सभी को बता दें कि आजतक ऐसी किसी अंधविश्वास वाली चीज को नहीं मानता है. ये खबर आपके सामने एक जानकारी के रूप में दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement