Advertisement

इस मुद्दे पर एक हुईं सभी पार्टियां, बिना रुकावट सदन में हुई चर्चा

राज्यसभा में सांसद इस बात के लिए तैयार हो गए कि बैंकिंग घोटाले पर मतभेद को भूलकर महिला दिवस के दिन संसद की कार्यवाही चले और इस पर चर्चा हो. महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में गुब्बारे भी उड़ाए और मांग की कि महिला आरक्षण बिल जल्दी से जल्दी संसद से पास कराया जाए.

संसद परिसर में गुब्बारे उड़ाते महिला सांसद संसद परिसर में गुब्बारे उड़ाते महिला सांसद
अजीत तिवारी/बालकृष्ण/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

बैंकिंग घोटाले को लेकर भले ही संसद पूरे हफ्ते ठप रहा हो लेकिन इस बीच एक मुद्दा ऐसा रहा जिसे लेकर राज्यसभा में गुरुवार को थोड़ी देर के लिए एकता दिखी और सदन सुचारू रूप से चल सका.

दरअसल, राज्यसभा में सांसद इस बात के लिए तैयार हो गए कि बैंकिंग घोटाले पर मतभेद को भूलकर महिला दिवस के दिन संसद की कार्यवाही चले और इस पर चर्चा हो. महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में गुब्बारे भी उड़ाए और मांग की कि महिला आरक्षण बिल जल्दी से जल्दी संसद से पास कराया जाए.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की रेणुका चौधरी ने कहा कि सरकार के पास इस समय बहुमत है और कांग्रेस पार्टी भी पहले ही इस मुद्दे पर समर्थन की घोषणा कर चुकी है, इसलिए महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द पास किया जाना चाहिए. कुमारी शैलजा का कहना था कि सिर्फ महिला दिवस के दिन भाषण देने भर से काम नहीं चलेगा बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और उनके स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.

कांग्रेस पार्टी की सांसद छाया वर्मा ने कहा कि पहले के मुकाबले महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है. लेकिन सभी पार्टियों को मिलकर यह सोचना चाहिए कि महिलाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाने की जरूरत है.

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का कहना था कि सिर्फ आरक्षण काफी नहीं है बल्कि समाज और परिवार में भी महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले, यह भी बेहद जरूरी है. साथ में ही रूपा गांगुली ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 5 दशकों तक देश पर शासन किया लेकिन महिलाओं के लिए टॉयलेट बनाने जैसे बुनियादी काम अभी तक नहीं किए गए, जो बहुत पहले हो जाने चाहिए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement