Advertisement

अमरावती के वर्ल्ड क्लास कैपिटल बनने में बाधा, विश्व बैंक ने खींचे हाथ

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती को वर्ल्ड क्लास कैपिटल बनाने के सपने को बड़ा झटका लगा है. इसके विकास के लिए विश्व बैंक 300 मिलियन डॉलर देने पर विचार कर रहा था लेकिन अब उसने इसके लिए मना कर दिया है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो- IANS) आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो- IANS)
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती को वर्ल्ड क्लास कैपिटल बनाने के सपने को बड़ा झटका लगा है. इसके विकास के लिए विश्व बैंक 300 मिलियन डॉलर देने पर विचार कर रहा था, लेकिन अब उसने इसके लिए मना कर दिया है. इससे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सपनों की राजधानी में एक बड़ी बाधा आ खड़ी हुई है.

Advertisement

दरअसल, राजधानी अमरावती में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चंद्रबाबू  नायडू ने विश्व बैंक से बात की थी और विश्व बैंक विकास के इस कार्य के लिए 300 मिलियन डॉलर उधार देने की बात पर विचार भी कर रहा था. लेकिन, अब विश्व बैंक ने पूर्व सीएम नायडू के इस प्रस्ताव को गिरा दिया है.  

बता दें कि इस प्रस्ताव के खिलाफ कई गैर सरकारी संगठनों ने आपत्ति जताई थी जिसमें अंतरराष्ट्रीय निकाय द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गई थी. जनवरी में निरीक्षण रिपोर्ट के जारी करने के बाद इसी के आधार पर विश्व बैंक ने नायडू के इस प्रस्ताव पर विचार करने से मना कर दिया.

गौरतलब है कि राज्य में सत्ता में रहते हुए नायडू ने यह प्रस्ताव विश्व बैंक के सामने रखा था. हालांकि, अब वो प्रदेश सरकार से बाहर हो गए हैं. अब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं. उनकी पार्टी वाईएसआरसीपी ने हाल ही में लोकसभा चुनावों के साथ संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रदेश की 175 सीटों में से 151 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement