Advertisement

रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने दी शीत युद्ध की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'हम नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ रहे हैं. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हम साल 2016 में जी रहे हैं या 1962 में.'

रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव
सूरज पांडेय
  • म्यूनिख,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने शनिवार को रूस के खिलाफ पश्चिम की प्रतिकूल नीतियों की आलोचना करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विश्व एक नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ रहा है.

म्यूनिख सुरक्षा परिषद (एमएससी) में एक भाषण में मेदवेदेव ने कहा , 'लगभग हर दिन हम सबसे भयानक खतरों में से एक नाटो या संपूर्ण यूरोप या अमेरिका से जूझते हैं.' उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'हम नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ रहे हैं. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हम साल 2016 में जी रहे हैं या 1962 में.'

Advertisement

सीरिया संघर्ष व यूक्रेन पर विभिन्न मत रूस तथा पश्चिम के बीच के संबंधों के महत्व को कम करता है. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ दुश्मनी भरा रवैया अपनाते हैं. मेदवेदेव ने पश्चिम की आलोचना करते हुए कहा कि नाटो की पूर्वी यूरोप को लेकर जो नीति है, वह रूस के प्रतिकूल है . आतंकवाद व क्षेत्रीय संघर्षो से निपटने के दौरान एक दूसरे से दुश्मनी निभाने के बजाय सहयोग बरतने की आवश्यकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement