Advertisement

जानिए कौन हैं विनेश फोगाट जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

विनेश ने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें बड़े ही लाड़ प्यार से पाला और बड़ा किया. गांव की जमीन के मसले को लेकर उनके पति का कत्ल कर दिया गया था. चाचा महावीर सिंह फोगाट ने उन्हें पहलवान बनाने बड़ा योगदान निभाया. 

विनेश फोगाट (फोटो- सोशल मीडिया) विनेश फोगाट (फोटो- सोशल मीडिया)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवालों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. देश की जानीमानी पहलवान विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार 18 जनवरी को रोते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं विनेश फोगाट और उन्होंने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं... 

Advertisement

हरियाणा के पहलवान घराने में जन्मी विनेश 

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में हरियाणा में हुआ. 26 साल की विनेश हरियाणा में भवानी जिले के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली हैं. उनका जन्म पहलवान घराने में हुआ. विनेश ने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था.

इसके बाद उनकी मां ने उन्हें बड़े ही लाड़ प्यार से पाला और बड़ा किया. गांव की जमीन के मसले को लेकर उनके पति का कत्ल कर दिया गया था. चाचा महावीर सिंह फोगाट ने उन्हें पहलवान बनने में बड़ा योगदान दिया. 

विनेश का जन्म भले ही पहलवान घराने में हुआ था. मगर, कुश्ती में उन्हें जरा भी दिलचस्पी नहीं थी. मगर, पहलवानों के माहौल में बड़ी हुई विनेश फोगाट को धीरे-धीरे कुश्ती में रुचि आने लगी और वह देखते ही देखते देश की बड़ी पहलवान बन गईं. 13 दिसंबर 2018 को विनेश की शादी सोमवीर राठी से हुई, जो प्रोफेशलन पहलवान हैं. 

Advertisement

विनेश फोगाट की उपलब्धियां

विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण जीते हैं. उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती के 48 किलोग्राम भार वर्ग और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इसके बाद इस साल भी विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किलोग्राम भार वर्ग में भी स्वर्ण जीता था.

उन्होंने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 2019 नूर सुल्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता. विनेश दो बार की एशियन गेम्स पदक विजेता भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण और 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य जीता था.

इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में विनेश सात पदक जीत चुकी हैं. इनमें साल 2021 में एक स्वर्ण पदक, साल 2015, 2017 और 2018 में तीन रजत पदक जीते. इसके अलावा साल 2013, 2016, 2019 और 2020 में चार कांस्य पदक जीते. वह साल 2013 जोहानिसबर्ग यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं. 

साल-दर-साल इतने पदक जीते हैं विनेश ने 

2013 एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मैडम 52 किलो 
2013 कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चैंपियनशिप सिल्वर मैडल 51 किलो
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल 48 किलो ग्राम 
2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल 48 किलो ग्राम 
2015 एसियान चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल  
2016 रियो ओलंपिक में लिया था भाग
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
2019 एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडल
2019 यासर डोगी इंटरनेशनल गोल्ड मेडल 
2019 पोलैंड ओपन रेसलिंग टूर्नामेंट गोल्ड मेडल 
2020 रोम रैंकिंग सीरीज गोल्ड मेडल 
2021 आउट स्टैंडिंग यूक्रेन इन रेसलिंग एंड कोचिज मेमोरियल टूर्नामेंट गोल्ड 
2021 मेट्रो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज इवेंट गोल्ड मेडल
2021 पोलैंड ओपन रेसलिंग टूर्नामेंट गोल्ड मेडल
2022 कॉमनवेल्थ गेंस में ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement