Advertisement

योगी सरकार ने किए IPS अधिकारियों के तबादले, STF चार भागों में विभाजित

आईपीएस रविंद्र गौड़ का तबादला एसआईटी, लखनऊ में किया गया है. यहां वह पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे. इससे पहले गौड़ मुरादाबद के एसएसपी थे.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 27 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके अलावा एसटीएफ को भी चार भागों में विभाजित किया गया है. सामने आई तबादला सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी नाम हैं.

आईपीएस रविंद्र गौड़ का तबादला एसआईटी, लखनऊ में किया गया है. यहां वह पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे. इससे पहले गौड़ मुरादाबद के एसएसपी थे.

Advertisement

आगरा के एसएसपी अमित पाठक को मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. यहां वह एससपी के पद पर तैनात होंगे, इससे पहले वह लखनऊ के एसएसपी थे. अयोध्या के एसएसपी जोगेंद्र कुमार अब आगरा के एसएसपी होंगे. आईपीएस आशीष तिवारी को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है. इससे पहले तिवारी जौनपुर के एसपी थे. कुलदीप नारायण को मेरठ एसटीएफ में एसपी तैनात किया गया है.

अभी कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश में भी अधिकारियों की तैनाती में बड़े फेरबदल किए गए थे. सरकार बदलने के साथ कई बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए थे, जिसमें अधिकारियों के ट्रांसफर भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही जगनमोहन रेड्डी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के शासनकाल में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस महानिदेशक सहित कई अहम आधिकारिक पदों में फेरबदल किया था. आरपी ठाकुर की जगह गौतम सवंग को  डीजीपी नियुक्त किया गया था.

Advertisement

इससे पहले जनवरी में यूपी में योगी सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसमें 18 अधिकारियों को तो प्रमोशन के साथ अपने पद पर बरकरार रखा था. जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement