Advertisement

कैसे फेल हो जाएगा यूपी में विपक्ष का गठबंधन, CM योगी ने समझाया

जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ आने पर उनका गठबंधन यूपी में 50 सीटें जीत सकता है, उन्होंने कहा, “ये गठबंधन है या सत्ता की सौदेबाजी, पहले इस गठबंधन का नेता कौन होगा वो ये तो तय कर लें. अखिलेश यादव होंगे या मुलायम यादव, मायावती होंगी या इस गठबंधन में कांग्रेस के भी जुड़ने पर राहुल गांधी, तय तो करें पहले.”

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
अंकुर कुमार
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

योगी आदित्यनाथ ने देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के बिना कोई लाग-लपेट सीधे जवाब दिए. इस पर उन्‍होंने बसपा और सपा के गठबंधन को लेकर भी टिप्‍पणी की.

जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ आने पर उनका गठबंधन यूपी में 50 सीटें जीत सकता है, उन्होंने कहा, “ये गठबंधन है या सत्ता की सौदेबाजी, पहले इस गठबंधन का नेता कौन होगा वो ये तो तय कर लें. अखिलेश यादव होंगे या मुलायम यादव, मायावती होंगी या इस गठबंधन में कांग्रेस के भी जुड़ने पर राहुल गांधी, तय तो करें पहले.”

Advertisement

एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस भविष्य का गठबंधन देख रही है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पहले जगह तो ढूंढे कि उनकी जगह कहां पर है, साइकिल में तो दो ही सीट होती हैं, तीसरी लगती ही नहीं है”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हराया दिया था. फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया था. फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर भी सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र पटेल को हराया था. इसके बाद से ही दोनों पार्ट‍ियों द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement