Advertisement

अयोध्या में दिवाली कार्यक्रम में CM योगी ने दी राम राज्य की ये परिभाषा

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बन रहा है, राम-राज्य की परिकल्पना को हम साकार करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चूल्हा नहीं था, जब उस घर में चूल्हा जलता है तो यही रामराज्य है.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
परमीता शर्मा
  • अयोध्या,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी ने यहां सरयू किनारे रामकथा पार्क में अपने भाषण में राम राज्य की नई परिभाषा बताते हुए कहा कि जिसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं है वही राम राज्य है. इसके साथ ही योगी ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो रावण-राज्य था जहां चेहरे, जाति के आधार पर भेदभाव होता था. पिछले सरकार बिजली देने में भेदभाव करती थी, लेकिन आज बिना भेदभाव के विकास कार्य करना ही राम राज्य है.

Advertisement

अपना घर, रोजगार और बिजली देना ही राम राज्य

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बन रहा है, राम-राज्य की परिकल्पना को हम साकार करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चूल्हा नहीं था, जब उस घर में चूल्हा जलता है तो यही राम राज्य है. गरीबों को छत मिले यही राम राज्य है. सभी को अपना घर, रोजगार और बिजली देना ही राम राज्य है. इतना ही नहीं योगी ने युवाओं को रोजगार दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा कि हम जनता का ध्यान भटकाने नहीं बल्कि अपनी योजनाओं के साथ अयोध्या आए हैं.

'गरीबी, आतंकवाद और सांप्रदायिकता मुक्त भारत बनाएंगे'

अपने भाषण में योगी ने कहा कि हमनें गरीब बच्चों को मुफ्त जूते, ड्रेस और किताबें दीं, 35 लाख लोगों को राशन कार्ड दिए. उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में पहले बिजली नहीं आती थी, अब यहां बिजली आती है, आगे हमारी 24 घंटे बिजली देने की तैयारी है. साथ ही योगी ने कहा कि हम गंदगी और गरीबी से मुक्त भारत बनाएंगे, आतंकवाद और सांप्रदायिकता मुक्त भारत बनाएंगे. योगी ने कहा कि अयोध्या मानवता की धरती है. अयोध्या ने रामराज्य के माध्यम से दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश में राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेते हुए अपना भाषण संपन्न किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement