Advertisement

योगी'राज' के 100 दिन, तोहफे में जनता को मिलेंगे कर्ज माफी और हाईवे

सोमवार को अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घंटे भर मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री से अपनी सरकार के कामकाज के बारे में बात की और बताया कि सौ दिन पूरे होने पर यूपी सरकार के पास जनता को बताने के लिए क्या कुछ होगा.

योगी अादित्यनाथ योगी अादित्यनाथ
बालकृष्ण
  • उत्तर प्रदेश,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

सोमवार को अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घंटे भर मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री से अपनी सरकार के कामकाज के बारे में बात की और बताया कि सौ दिन पूरे होने पर यूपी सरकार के पास जनता को बताने के लिए क्या कुछ होगा.

खास बात ये है कि योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने से पहले मोदी 20 और 21 जून को लखऩऊ में होंगे. 21 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ में एक भव्य समारोह में हिस्सा लेगें और एक तरह से ये योगी सरकार के सौ दिन के समारोह की शुरूआत भी इसी से हो जाएगी. माना जा रहा है कि योगी ने मोदी के साथ मुलाकात में किसानों की कर्ज माफी के बारे में भी ब्यौरा दिया कि राज्य सरकार कैसे इसके लिए धन जुटाने जा रही है. यूपी में किसानों की कर्ज माफी चुनाव के दौरान बीजेपी का एक बडा वादा था. योगी सरकार किसानों के 36000 करोड कर्ज माफी का ऐलान कर चुकी है लेकिन इसे लागू किया जाना अभी बाकी है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एक लंबी मुलाकात की. बैठक के बाद नितिन गडकरी के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में काफी खुश दिखते हुए योगी ने कहा कि सडकों को लेकर यूपी की लगभग सभी मांगें केन्द्र सरकार ने मान ली हैं. यूपी की सडकों के लिए केन्द्र सरकार 10,000 करोड रूपए देगी. राज्य की 73 स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील किया जाएगा. लखनऊ में 7 एलेवेटेड रोड बनाए जाएंगे.

इसके अलावा योगी ने बताया कि 2019 को इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ के लिए परिवहन मंत्रालय के साथ मिलकर भव्य योजना तैयार की जा रही है. इलाबाद और बनारस को गंगा नदी के जरिए इस तरह से जोड़ा जाएगा कि कुंभ के लिए लोग बनारस से इलाहाबाद नाव और स्टीमर से जा सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि दो दिन के अपने दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वित्तमंत्री अरूण जेटली, बिजली मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement