Advertisement

सहारनपुर हिंसा पर योगी सरकार की रिपोर्ट, भीम आर्मी और BJP सांसद सवालों के घेरे में

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सहारनपुर हिंसा की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. आजतक को इस रिपोर्ट की एक कॉपी मिली है, सहारनपुर में सांप्रदायिक और जातीय हिंसा के लिए प्रशासन की लापहरवाही के अलावा भीम सेना और बीजेपी सांसद राघव लखनपाल को जिम्मेदार ठहराया गया है.

आजतक के हाथ लगी सहारनपुर हिंसा पर योगी सरकार की रिपोर्ट (फाइल फोटो) आजतक के हाथ लगी सहारनपुर हिंसा पर योगी सरकार की रिपोर्ट (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • लखनऊ,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सहारनपुर हिंसा की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. आजतक को इस रिपोर्ट की एक कॉपी मिली है, सहारनपुर में सांप्रदायिक और जातीय हिंसा के लिए प्रशासन की लापहरवाही के अलावा भीम सेना और बीजेपी सांसद राघव लखनपाल को जिम्मेदार ठहराया गया है.

गृह मंत्रालय को भेजी गई छह पन्नों की इस रिपोर्ट के मुताबिक, भीम आर्मी ने सहारनपुर में जातीय हिंसा को हवा दी. वहीं प्रशासन की नाकामी ने भी इस हिंसा को भड़कने में मदद किया. सहारनपुर के दोनों बड़े अफसरों यानि डीएम और SSP के बीच कोई समन्वय नहीं था, जिससे हिंसा को काबू करने में दिक्कत हुई.

Advertisement

इस रिपोर्ट में लिखा है, 'सहारनपुर हिंसा में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर और बीएसपी के पूर्व विधायक रविंदर उर्फ मोलू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हिंसक प्रदर्शन किए. चंद्रशेखर की अगुआई में भीम आर्मी ने राजपूत और दलितों के बीच जानबूझकर हिंसा भड़काने का काम किया. यही नहीं जब हिंसा जारी थी, तो आसपास के इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने, जो अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, सहारनपुर की घटना से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिक की.'

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सहारनपुर की हिंसा एक सोची समझी साजिश का हिस्सा थी. यहां विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने कई मौकों पर हिंसा भड़काने का काम किया है. इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीके से लिखा गया है कि कैसे और कब-कब हिंसा भड़काने की कोशिश की गई. यही नहीं बीजेपी के सांसद राघव लखनपाल की भूमिका को भी रिपोर्ट में आपत्तिजनक माना गया है और उन्हें भी गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदारी ठहराया गया है.

Advertisement

पढ़ें सहारनपुर हिंसा पर योगी सरकार की पूरी रिपोर्ट

राघव लखनपाल के बारे में रिपोर्ट में लिखा गया है, 'बीजेपी सांसद ने अप्रैल 2016 में प्रशासन की इजाज़त के बगैर न सिर्फ शोभायात्रा निकाली, बल्कि शोभायात्रा को अल्पसंख्यक बहुल इलाके से भी जानबूझकर निकाला. मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया था और इस वजह से वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़की.

वहीं इस रिपोर्ट में सहारनपुर जातीय हिंसा के लिए प्रशासनिक नाकामी को जिम्मेदार माना है. इसमें कहा गया है, इस साल 5 अप्रैल को प्रशासन ने महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा की इजाज़त देने से पहले न तो हालात का जायजा लिया और न ही पुलिस से ग्राउंड रिपोर्ट मांगी. नतीजा यह हुआ कि जब दलित बहुल इलाके से शोभायात्रा निकली, तो डीजे के इस्तेमाल का दलितों ने विरोध किया और हालात तनावपूर्ण हो गए.'

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के चार दिन बाद यानि 9 अप्रैल को ही भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने गांधी पार्क में विरोध रैली करने की इजाजत मांगी थी, जिसे प्रशासन ने नकार दिया. इसी के बाद भीम आर्मी के लोग हिंसक हो गए. चंद्रशेखर ने छोटे छोटे ग्रुप बनाकर राहगीरों के साथ मारपीट, वाहनों में आग लगाना, पुलिस और प्रशासन के टीम पर हमले जैसी गतिविधियां शुरू कर दीं.

Advertisement

गृह मंत्रालय को भेजी गई इस रिपोर्ट में 23 मई को हुई मायावती की रैली का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि मायावती की रैली के दौरान दलित समुदाय के कई नेताओं ने दूसरी जाति की महिलाओं के बारे में आपत्तीजनक टिप्पणियां की थीं, जिसकी वजह से एक बार फिर सहारनपुर में हिंसा भड़क गई.

ऐसे में इस रिपोर्ट से साफ है कि सहारनपुर की हिंसा न सिर्फ आला सरकारी अफसरों की लापरवाही की वजह से फैली, बल्कि नेताओं ने भी जातिगत वोटों के लालच में सहारनपुर को हिंसा की आग में झोंकने मे कोई कसर बाकी नहीं रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement