Advertisement

FB पर भड़काऊ पोस्ट, पंचायत ने युवक को सुनाई 11 जूते मारने और 21 हजार जुर्माने की सजा

जहां एक तरफ पूरे देश में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट हो रहे हैं और इसके चलते कई जगह हिंसा भड़कने की खबरें भी आई हैं. वहीं, दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर मेवात के कस्बा नगीना में कई गांवों की महापंचायत ने एक सराहनीय फैसला लिया. उन्होंने एक युवक को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के लिए सजा सुनाई.

महापंचायत की तस्वीर महापंचायत की तस्वीर
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

जहां एक तरफ पूरे देश में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट हो रहे हैं और इसके चलते कई जगह हिंसा भड़कने की खबरें भी आई हैं. वहीं, दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर मेवात के कस्बा नगीना में कई गांवों की महापंचायत ने एक सराहनीय फैसला लिया. उन्होंने एक युवक को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के लिए सजा सुनाई. उसे 11 जूते मारे गए. साथ ही उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और तीन महीने के लिए गांव से निकालने का फैसला किया गया.

Advertisement

ये थी घटना

युवक पर आरोप था कि उसने एक धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्‍तिजनक पोस्ट शेयर किए. युवक के फेसबुक पोस्ट के बाद कस्बे में तनाव का माहौल पैदा हो गया. इसीलिए दो धर्मों के बीच तनाव को रोकने के लिए पंचायत ने यह सख्‍त कदम उठाया. हालात सुधारने के लिए कस्बा के सरपंच और प्रमुख लोगों ने सर्वधर्म समाज की बैठक बुलाई. नगीना की चौधरी चौपाल पर बुधवार दोपहर बाद महापंचायत की बैठक की गई. हाजी नासिर हुसैन ने आरोपों की लिस्ट को आरोपी के सामने पढ़कर सुनाया और उसे सजा सुनाई.

युवक ने कबूला अपना गुनाह

महापंचायत की बैठक में 25 युवक ने अपना गुनाह कबुला. साथ ही अपने गुनाह की माफी मांगी. उसने कहा कि महापंचायत जो सजा तय करेगी, वह उसे भुगतने के लिए तैयार है.

Advertisement

सुनाई गई सजा

महापंचायत में 36 बिरादरी के लोगों ने कहा कि युवक के फेसबुक पोस्ट से मेवात के भाईचारे को गहरा झटका लगा है. सभी समाजों से जुड़े लोगों की बात सुनने के बाद 21 सदस्यीय सर्वधर्म कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने फैसला सुनाया. इसके बाद महापंचायत में युवक को एक बुजुर्ग ने 11 जूते लगाए. वहीं 21 हजार रुपये आरोपी के परिवार ने जमा किए, जो मंदिर के लिए दान कर दिए गए. वहीं शाम तक युवक को कस्‍बा छोड़ने की हिदायत दी गई.

सरपंच की शांति की अपील

नगीना के सरपंच नसीम खान ने सभी लोगो से कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की. सभी ने इसका समर्थन किया. बता दें कि इस बैठक में असमत खान, नसीम अहमद, महावीर जैन, जाकिर हुसैन, शिवकुमार बंटी, महावीर सैनी, टिल्लू प्रजापति, रघुवीर राघव, उमर मोहम्मद, प्यारे लाल, मुन्नत नम्बरदार, मानक सैनी, मानसिंह गंगाराम सैनी और प्रभुदयाल पंच आदि मौजूद थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement