
हरियाणा के पानीपत से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज से खफा लड़की के परिजनों ने 27 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई विजय का आरोप है कि पत्नी के मायके पक्ष से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. इस वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही तीनों सीआईए की टीम व सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
इसके अलावा विजय ने बताया कि बदमाश एक दूसरे को बोल रहे थे बचना नहीं चाहिए और गोली मारो. इससे साफ जाहिर होता है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए.
3 साल पहले बंटी ने की लव मैरिज
बंटी मूल रूप से पानीपत जिले के गांव बबैल का रहने वाला था और 3 साल पहले उसने गांव की ही लड़की काजल के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते लड़की के परिजन लगातार उसे धमकी दे रहे थे. प्रेम विवाह करने के बाद बंटी और उसकी पत्नी काजल गांव छोड़कर पानीपत की अंसल सुशांत सिटी में किराए के मकान पर रह रहे थे.
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. जिसमें युवक मौके पर ही मौत हो गई. प्रेम विवाह इन्वेस्टीगेशन का हिस्सा है पुलिस हर एंगल पर भी जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)