Advertisement

पोंजी स्कीम के जाल में युवराज की मां का 1 करोड़ फंसा

ईडी सूत्रों के मुताबिक, शबनम सिंह ने पोंजी कंपनी में 1 करोड़ रुपए का निवेश किया है. अब उनका पैसा फंस गया है. पोंजी कंपनी ने 84 प्रतिशत सालाना रिटर्न्स देने का झांसा दिया था.

शबनम सिंह की तस्वीर (फोटो-आजतक आर्काइव) शबनम सिंह की तस्वीर (फोटो-आजतक आर्काइव)
रविकांत सिंह/अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह का पोंजी (फ्रॉड) स्कीम में पैसा फंसने की खबर है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बाबत उनसे जानकारी मांगी है. ईडी ने शबनम सिंह से पोंजी कंपनी में लेनदेन का सारा ब्योरा मुहैया कराने को कहा है.   

मुंबई स्थित ईडी की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. ईडी की टीम अपने चंडीगढ़ जोन के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है. शबनम सिंह इस मामले में खुद को पीड़ित बता रही हैं लेकिन ईडी उनके पैसों की लेनदेन से जुड़ी मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

शुरुआती तौर पर इस पोंजी स्कीम का 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, 'साधना इंटरप्राइजेज' नाम के पोंजी स्कीम की धोखाधड़ी में शबनम सिंह फंसी हैं. साधना इंटरप्राइजेज नाम के पोंजी स्कीम ने अपने ग्राहकों को करीब 84 प्रतिशत सालाना रिटर्न्स देने का भरोसा दिलाया था.

इस पोंजी स्कीम से कई शेल कंपनियों में पैसा ट्रांसफर किए जाने की खबरें हैं. ईडी की टीम उन शेल कंपनियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. जल्द ही इस मामले में कई आरोपियों और पीड़ितों का बयान दर्ज होगा. अबतक जानकारी के मुताबिक, शबनम सिंह ने करीब एक करोड़ रुपए का निवेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement