Advertisement

इसरो अध्‍यक्ष माधवन नायर को जेड श्रेणी की सुरक्षा

इसरो के अध्यक्ष जी माधवन नायर और 6 अन्य प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अपहरण या उनकी हत्या की योजना के खुलासे के बाद सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है.

आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2009,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष जी माधवन नायर और 6 अन्य प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अपहरण या उनकी हत्या की योजना के खुलासे के बाद सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी ने दावा किया था कि वैज्ञानिकों के अपहरण या उनकी हत्या की योजना बनाई जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि 65 वर्षीय नायर को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है जबकि उपग्रह एवं रॉकेट डिवीजन के छह अन्य वैज्ञानिकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

यह कदम फुरफुर नवाज उर्फ शाबाज नवाज से पूछताछ के बाद उठाया गया है. नवाज को हाल ही में खाड़ी देश से लाया गया है. सूत्रों ने बताया कि उसने जांचकर्ताओं को बताया कि लश्कर ने नायर सहित प्रमुख आतंकवादियों के अपहरण या उनकी हत्या की योजना बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement