Advertisement

जाकिर नाइक बोला- अभी नहीं, निष्पक्ष सरकार आने पर लौटूंगा भारत

दूसरी ओर एनआईए के डीजी ने भी आजतक को बताया कि जाकिर नाईक के भारत आने की खबरें निराधार हैं. बता दें कि लगातार इस प्रकार की बात सामने आ रही थी कि जाकिर नाईक बुधवार को ही भारत आ सकता है.

विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉक्टर ज़ाकिर नाईक (फाइल) विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉक्टर ज़ाकिर नाईक (फाइल)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉक्टर ज़ाकिर नाईक ने अपनी गिरफ्तारी को खारिज कर दिया है. जाकिर ने कहा कि अभी मेरा भारत आने का कोई प्लान नहीं है, जब तक निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी तब तक वह नहीं आएंगे. इसके अलावा नाइक ने कहा कि जब मुझे लगेगा कि भारत में निष्पक्ष सरकार है वह तभी भारत वापस आएगा.

दूसरी ओर एनआईए के डीजी ने भी आजतक को बताया कि जाकिर नाईक के भारत आने की खबरें निराधार हैं. बता दें कि लगातार इस प्रकार की बात सामने आ रही थी कि जाकिर नाईक बुधवार को ही भारत आ सकता है.

Advertisement

इस बीच नाईक के वकील मुबिन सोलकर का कहना है कि जाकिर के भारत आने की खबर पूरी तरह निराधार है. जहां तक प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सवाल है तो पहले बताया गया था कि भारत सरकार ने इस संबंध में जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन इसमें अभी कोई प्रगति नहीं हुई है.

गौरतलब है कि एनआईए ने 18 नवंबर 2016 को अपनी मुंबई शाखा में नाइक के खिलाफ यूएपीए कानून और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

बांग्लादेश में आतंकी हमले से जुड़े तार

डॉक्टर नाईक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड विधान की धारा 20 (b), 153 (a), 295 (a), 298 and 505 (2) के तहत आरोप तय किए गए थे. बांग्लादेश में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों ने जब जाकिर से प्रभावित होने की बात कबूली, तो वो 1 जुलाई, 2016 को भारत से भाग गया. इसके बाद नवंबर, 2016 में जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया और दिसंबर, 2016 में जाकिर के एनजीओ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया था.

Advertisement

कई देशों में बैन है नाईक का पीस टीवी

NIA ने जाकिर पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था. आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए देश छोड़ने वाले भारतीय युवकों ने भी भारतीय एजेंसियों को बताया था कि वे जाकिर के भाषण से प्रभावित थे. जाकिर नाईक के पीस टीवी को कई देशों में बैन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement