Advertisement

जाकिर नाइक पर शिकंजा कसा, IRF को विदेश से मिलने वाली फंडिंग की जांच शुरू

केंद्र ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब महाराष्ट्र सरकार ने 50 साल के इस्लामिक धर्म प्रचारक के उन व्याख्यानों की जांच के आदेश दिए हैं जिन पर विवाद पैदा हुआ है.

प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर केंद्र की ओर से शुरू की गई छानबीन का शिकंजा कसता जा रहा है. नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को विदेशों से मिलने वाले फंड की जांच के साथ-साथ उनके उन व्याख्यानों की सीडी की भी जांच शुरू कर दी गई, जिनसे ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावर कथित तौर पर प्रेरित हुए थे.

Advertisement

केंद्र ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब महाराष्ट्र सरकार ने 50 साल के इस्लामिक धर्म प्रचारक के उन व्याख्यानों की जांच के आदेश दिए हैं जिन पर विवाद पैदा हुआ है.

आईआरएफ की गतिविधियां केंद्रीय गृह मंत्रालय की नजरों में तब आईं जब ये आरोप लगे कि इस संस्था को मिल रहे विदेशी फंड का इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों और लोगों में कट्टरपंथी भावनाएं पैदा करने के लिए किया गया. गृह मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत रजिस्टर्ड आईआरएफ की गतिविधियों की जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय आईआरएफ को विदेशों से मिलने वाले पैसे के सोर्स का भी पता लगाएगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement