Advertisement

मलेशिया की नागरिकता चाहता है इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक, NIA का दावा

सूत्रों के मुताबिक आंतकवाद और धनशोधन से जुड़े मामलों में आईएनए द्वारा वांछित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक मलेशिया की नागरिकता चाह रहा है. इससे पहले भी मीडिया में जाकिर नाइक को सऊदी अरब की नागरिकता मिलनें की खबरों आई थी, लेकिन जाकिर नाइक ने इस बात खड़न किया था.

जाकिर नाइक जाकिर नाइक
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

विवादित इस्लामिक उपदेशक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडिंग ट्रस्टी जाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है. जांच एजेंसी NIA के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ज़ाकिर नाईक ने मलेशिया में रहने के लिए वहां की सिटीजनशिप के लिए अप्लाई किया है.

सूत्रों के मुताबिक आंतकवाद और धनशोधन से जुड़े मामलों में आईएनए द्वारा वांछित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक मलेशिया की नागरिकता चाह रहा है. इससे पहले भी मीडिया में जाकिर नाइक को सऊदी अरब की नागरिकता मिलनें की खबरों आई थी, लेकिन जाकिर नाइक ने इस बात खड़न किया था.

Advertisement

51 साल के जाकिर नाइक पिछले साल गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर विदेशा चले गये थे, क्योंकि ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावरों ने दावा किया था कि वे नाइक से प्रेरित थे.

ढाका हमले के बाद एनआईए ने नाइक और उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था.

गौरतलब है कि नाइक के खिलाफ NIA रेड कॉनर नोटिस जारी करवाने की तैयारी करवा रही थी. सूत्रों के अनुसार NIA ने इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखने की तैयारी कर ली थी. ताकि नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सके. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद नाइक को विदेश से गिरफ्तार किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement