Advertisement

तेलंगाना: गैस कटर से खिड़की काटकर बैंक में घुसे चोर, तिजोरी से 13 करोड़ का सोना उड़ा ले गए

तेलंगाना के वारंगल जिले में चोरों ने एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बैंक से 19 किलोग्राम से अधिक सोना चोरी कर लिया है. चोरी किए गए सोने की कीमत 13 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

वारंगल के एक बैक से 13 करोड़ का सोना चोरी (प्रतीकात्मक फोटो) वारंगल के एक बैक से 13 करोड़ का सोना चोरी (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

तेलंगाना के वारंगल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से 13.6 करोड़ रुपये मूल्य के 19 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण चोरी हो गए.

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चोर रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे और मुख्य तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी की साजिश का पर्दाफाश

डीवीआर भी अपने साथ ले गए चोर
बैंक कर्मचारियों को मंगलवार को चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने ना केवल सीसीटीवी को तोड़ दिया बल्कि डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त पाया गया और चोर बैंक से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी अपने साथ ले गए.फिलहाल पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: जयपुर: 50 तोला सोना चोरी किया, 15 दिन बाद 35 तोला सोना घर में फेंक गए चोर    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement