Advertisement

'AICC का मतलब अखिल भारतीय भ्रष्टाचार समिति', BRS का राहुल गांधी पर पलटवार

तेलंगाना में चुनावी कैंपेन करने पहुंचे राहुल गांधी ने केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला. रविवार को खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस को बीजेपी की बी-टीम तक कह डाला. अब इसको लेकर बीआरएस ने पलटवार किया है.

राहुल गांधी पर केटीआर ने साधा निशाना राहुल गांधी पर केटीआर ने साधा निशाना
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

तेलंगाना में चुनावी कैंपेन करने पहुंचे राहुल गांधी ने केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला. रविवार को खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस को बीजेपी की बी-टीम तक कह डाला. अब इसको लेकर बीआरएस ने पलटवार किया है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा कि हमारा किसी भी तरह से बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. 

उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि आपकी पार्टी गिद्धों की है. AICC का मतलब अखिल भारतीय भ्रष्टाचार समिति है. देश में भ्रष्टाचार और अक्षमता का पता कांग्रेस पार्टी को ही है. आपके यूपीए शासन में देश भर में कई घोटाले हुए. लोग पतन का इतिहास नहीं भूले हैं.

Advertisement

हमारी पार्टी भाजपा के लिए बी टीम नहीं है और निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए सी टीम भी नहीं है. हम भाजपा-कांग्रेस दोनों के खिलाफ आमने-सामने हैं. बीआरएस से सीधे भिड़ने की हिम्मत नहीं है, तो आप बीजेपी के कंधे पर चढ़कर मैदान का इस्तेमाल कर रहे हैं? इस सारी गलतफहमी में, कांग्रेस का पतन हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि निरर्थक आरोप लगाओ. सार्वजनिक रूप से कितनी बार आपका मज़ाक उड़ाया जाएगा? तेलंगाना के लोग रचनात्मक विपक्ष चाहते हैं, अज्ञात विपक्ष नहीं.

केटीआर ने कहा कि कर्नाटक में आपने "अन्नभाग्य" का वादा भी पूरा नहीं किया. यहां उस पेंशन पर कौन विश्वास करेगा? चुनाव में वादा किया गया राशन नहीं मिला, कौन विश्वास करेगा? कर्नाटक में बीजेपी इसलिए हार गई क्योंकि वहां कांग्रेस से बेहतर विपक्ष नहीं था. कोई अन्य विकल्प नहीं था. वह आपकी योग्यता नहीं है. तेलंगाना में हमारी पार्टी हमेशा गरीबों के पक्ष में खड़ी रही है. आपकी पार्टी दलालों और कब्ज़ाधारियों के पक्ष में रही है.

Advertisement

राहुल कांग्रेस पर नियंत्रण खो चुके- केटीआर

उन्होंने कहा कि कार की स्टीयरिंग मजबूती से केसीआर के हाथ में है, लेकिन राहुल कांग्रेस पर नियंत्रण खो चुके हैं. हमारा नौ साल का शासन, प्रकाश का शासन है, लेकिन पिछले दस वर्षों में कांग्रेस एक काला अध्याय थी. यदि बीआरएस का विस्तार होता है, तो आपको इतना डरना क्यों चाहिए? आप सोचते हैं कि राष्ट्रीय राजनीति आपका अधिकार है.??

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

राहुल ने अपने संबोधन में केसीआरकी बीआरएस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, संसद में कांग्रेस, BJP के खिलाफ खड़ी रही, लेकिन TRS और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने BJP की B-टीम बनकर काम किया. जब हमने किसान बिल का मुद्दा उठाया तो संसद में TRS ने BJP की पूरी मदद की. नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं आपके CM कर देते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के हाथ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल है. भ्रष्टाचार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कोई कमी नहीं छोड़ी. कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपए छीने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement