Advertisement

'मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे', राहुल-सोनिया पर आग बबूला हुए अकबरुद्दीन ओवैसी

AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बीजेपी से जोड़ने पर राहुल गांधी के बयान को लेकर अकबरुद्दीन ने कहा कि 'मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे'. उन्होंने कहा, मजलिस पे इल्जाम लगाने वालों, तुम्हारे आका ने एक भी इमारत बनाई, क्या किसी गांधी ने बनाया? क्या मोदी ने बनाया? सिर्फ ओवैसी ने ऐसे बड़ी इमारत बनाई है.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने राहुल-कांग्रेस पर बोला हमला अकबरुद्दीन ओवैसी ने राहुल-कांग्रेस पर बोला हमला
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुझे मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे. 

चंद्रायगुट्टा में एक कल्याण कार्यक्रम में AIMIM विधायक अकबर उद्दीन ओवैसी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा,  मजलिस पे इल्जाम लगाने वालों, तुम्हारे आका, तुम्हारी अम्मा ने एक भी इमारत बनाई, क्या किसी गांधी ने बनाया? क्या मोदी ने बनाया? सिर्फ ओवैसी ने ऐसे बड़ी इमारत बनाई.

Advertisement

अकबरुद्दीन ने आगे कहा, 'औवेसी कहां से आये पूछते हैं!! मत छेड़ो मुझे. कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आईं? तुम हमें मत छेड़ो. तुम हमारे सामने नहीं टिक पाओगे. इनके खुद के पास खुद का कुछ नहीं है. इनके पास इटली वाले, रोम वाले हैं बस. सब कुछ बहार से लाते हैं ये लोग. ये बाहरवालों पर मोहताज हैं और हमारी मोहताजी अल्लाह पर है.'

बता दें कि इससे पहले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी. ओवैसी ने कहा था कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं. इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेसी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. राहुल गांधी मेरे सामने मैदान में आइए और मेरे खिलाफ चुनाव लड़िए, मैं तैयार हूं.

Advertisement

दरअसल ये पूरा विवाद तेलंगाना में राहुल गांधी के दिए एक भाषण से शुरू हुआ है. इसके बाद से ही AIMIM प्रमुख और उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद

राहुल ने रैली में ओवैसी की नीतियों पर सवाल उठाये थे और कहा था कि उनकी विचारधारा नफरत वाली है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली में आक्रमक होकर कहा था कि ओवैसी बीजेपी की 'नफरत की विचारधारा' को साझा करते हैं. ओवैसी बीजेपी के साथ नफरत और बांटने वाली विचारधारा के साझीदार हैं, और दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है. कांग्रेस अध्यक्ष का असदुद्दीन ओवैसी पर ये पहला सीधा और तीखा हमला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement