Advertisement

सड़कों पर नाव, डूबे मकान...आंध्र-तेलंगाना में बारिश का कहर

तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 9 और लोगों के मारे जाने से राज्य में इस प्राकृतिक आपदा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. तो वहीं आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की बारिश की वजह से मौत हो गई है. राहत-बचाव के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है.

सेना की ओर से भी चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो-PTI) सेना की ओर से भी चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो-PTI)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • तेलंगाना में अब तक 24 लोगों के मरने की खबर
  • आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की बारिश की वजह से मौत
  • राहत और बचाव का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई भारी बारिश से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 9 और लोगों के मारे जाने से राज्य में इस प्राकृतिक आपदा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. तो वहीं आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की बारिश की वजह से मौत हो गई है. राहत-बचाव के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार के साथ सेना भी मुहिम में जुड़ गई है.

Advertisement

बारिश से परेशान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस आपदा पर दुख जताया है.

इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के सामने जीएचएमसी के अधिकारियों की किरकिरी हुई. दरअसल, राहत न मिलने से नाराज लोगों ने जीएचएमसी अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने जिला प्रशासन को शीघ्र राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया.

Aajtak लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें

ईस्ट गोदावरी में कई घर जलमग्न

आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी में कई घर जलमग्न हो गए. भारी बारिश से काफी तबाही हुई है. हालात को देखते हुए अमरावती में सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और राहत शिविरों में शरण लेने वाले लोगों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया और शिविर में हर व्यक्ति को 500 रुपये देने की घोषणा की है. चक्रवाती तूफान की वजह से भारी बारिश हुई और बाढ़ जैसे हालात बन गए.

Advertisement

हैदराबाद के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
भारी बारिश से हैदराबाद में हाहाकार मचा है. 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हाईटेक सिटी कहे जाने वाले शहर के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है. घरों में पानी घुसने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं. पूरा का पूरा पार्किंग का एरिया पानी में डूब चुका है. ऐसा लग रहा ये बिल्डिंग का बेसमेंट नहीं बल्कि कोई तालाब है.

अस्पताल और पुलिस स्टेशन भी जलमग्न
हैदराबाद में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई इलाके पूरे तरह पानी में डूबे हैं. लोगों का घर से निकला मुहाल है. इतना ही नहीं कोरोना संकट के वक्त अस्पतालों में भी पानी भरा है. बारिश का पानी पुलिस स्टेशन में भी घुस गया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों को भी ढेरों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बाढ़ का पानी
इस बीच हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बाढ़ का पानी आ गया. सड़कों पर इतना पानी भर चुका है कि लोग कमर तक पानी में डूबकर आने जाने को मजबूर हैं. दूसरे का हाथ पकड़कर संभलकर चलना भी जरूरी है. नहीं तो अगर हाथ छूटा और पैर फिसला तो जान पर आफत आ जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement