Advertisement

अप्सरा हत्याकांड में कोर्ट का फैसला... पुजारी वेंकट साई सूर्य कृष्ण को उम्रकैद, हत्या कर सेप्टिक टैंक में दफना दी थी लाश

हैदराबाद के सरूरनगर में हुए अप्सरा हत्याकांड में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस मामले में पुजारी वेंकट साई सूर्य कृष्ण को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही, सबूतों से छेड़छाड़ के लिए सात साल की अतिरिक्त सजा भी दी गई. शादीशुदा होते हुए भी वेंकट ने अप्सरा को झूठे वादों में फंसाया, और जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो जून 2023 में हत्या कर दी.

अप्सरा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला. (File) अप्सरा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला. (File)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

हैदराबाद के सरूर नगर में हुए बहुचर्चित अप्सरा मर्डर केस में कोर्ट ने पुजारी वेंकट साई सूर्य कृष्ण को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा, सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में उसे सात साल की अतिरिक्त सजा दी गई है. यह मामला पिछले साल तब सामने आया था, जब वेंकट साई ने अपनी प्रेमिका अप्सरा को शादी का झांसा देकर धोखा दिया था. जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो वेंकट ने उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वेंकट साई सूर्य कृष्ण पहले से शादीशुदा था. वह सरूर नगर की रहने वाली युवती अप्सरा के साथ प्रेम संबंध में था. उसने अप्सरा को शादी के सपने दिखाए और लंबे समय तक उसे धोखे में रखा, लेकिन जब अप्सरा ने उससे शादी की जिद की, तो वेंकट ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली.

यह भी पढ़ें: Kuruganti Apsara Murder: अवैध संबंध, मर्डर मिस्ट्री और मेनहोल में बॉडी... भांजी का ही कातिल निकला पुजारी, यूं खुला राज

3 जून 2023 को उसने अप्सरा को कोयंबटूर चलने को कहा. रात में उसे सरूर नगर से लेकर रालगुड़ा पहुंचा, जहां डिनर किया. इसके बाद सुल्तानपल्ली में एक गौशाला भी गए. हालांकि, यह सब एक साजिश का हिस्सा था. 4 जून की सुबह वेंकट ने अप्सरा को शमशाबाद के नर्खोडा गांव ले जाकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

इसके बाद वह शव को कार में डालकर वापस सरूर नगर ले आया और एसआरओ ऑफिस के पास स्थित एक ड्रेनेज मेनहोल में ठूंस दिया. वहां उसने शव को सीमेंट से ढक दिया, ताकि किसी को उसकी गुमशुदगी पर शक न हो. हत्या के बाद वेंकट ने खुद पुलिस के पास अप्सरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, ताकि उस पर शक न हो.

पुलिस की जांच के बाद पूरा सच सामने आ गया. सरूर नगर पुलिस ने वेंकट के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कोर्ट में चले केस के दौरान सभी गवाहों और सबूतों को देखने के बाद अदालत ने उसे दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई. इस खौफनाक हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था. वेंकट का यह क्राइम केवल हत्या तक सीमित नहीं था, उसने साजिश के तहत सबूत मिटाने की भी पूरी कोशिश की थी. पुलिस की सतर्कता और जांच ने उसे बेनकाब कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement