Advertisement

'1000 चूहे मारकर, बिल्ली हज पे चली', के कविता का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज

तेलंगाना एमएलसी के कविता ने बोधन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में एमएलसी कविता ने अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जो कि "1000 चूहे मारकर, बिल्ली हज पे चली" की लोकप्रिय कहावत से कम नहीं है.

के कविता का राहुल गांधी पर तंज के कविता का राहुल गांधी पर तंज
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआएस एमएलसी के कविता ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हजार चूहे मारकर बिल्ली हज पर चली की तरह है. बोधन विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचीं एमएलसी कविता ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन सच्चाई यह है कि तेलंगाना में एक शक्तिशाली नेता और एक शक्तिशाली लोकतंत्र है और सीएम केसीआर के नेतृत्व में संविधान फल-फूल रहा है.

Advertisement

एमएलसी ने कार्यक्रम स्थल तक पदयात्रा का नेतृत्व करने के बाद बोधन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में एमएलसी कविता ने अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जो कि "1000 चूहे मारकर, बिल्ली हज पे चली" की लोकप्रिय कहावत से कम नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पर अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि 62 साल के शासन में कांग्रेस ने मुसलमानों या गरीबों के लिए क्या किया? अपने शासन के वर्षों में कांग्रेस ने गरीबी हटाओ की दिशा में काम करने के बजाय 'गरीब' को हटा दिया. 

'जाति और धर्म के नाम पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं'

Advertisement

एमएलसी कल्वाकुंतला कविता ने लोगों से कहा कि वे सोचें और बीआरएस पार्टी को आशीर्वाद दें कि क्या वे 24 घंटे बिजली देने वाले केसीआर को चाहते हैं या 3 घंटे बिजली देने वाली कांग्रेस को. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बीआरएस सरकार के कार्यक्रमों को लोगों को समझाने का आह्वान किया. एमएलसी कविता ने कहा कि जिस तरह से बीआरएस कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े हैं, उसे देखते हुए विधायक शकील की जीत तय है. उन्होंने बताया कि पदयात्रा में लोगों के अटूट समर्थन को देखकर वह भावुक हो गईं. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद, बीआरएस सरकार ने जाति और धर्म के नाम पर लोगों के साथ भेदभाव किए बिना हर घर तक योजनाएं पहुंचाईं.

एमएलसी ने कहा कि भारत में कुछ तत्व लोगों को जाति के नाम पर बांटते हैं, लेकिन तेलंगाना, हैदराबाद में हर जाति के लिए स्वाभिमान भवन बनाए जा रहे हैं और सरकार सभी जाति के व्यवसायों की मदद कर रही है. इसी तर्ज पर देश में कुछ तत्व लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन तेलंगाना में सरकार सभी धर्मों के त्योहार मनाती है.

'बोधन में 152 तालाबों की मरम्मत की गई'

उन्होंने याद दिलाया कि जब कांग्रेस नेता सुदर्शन रेड्डी तत्कालीन आंध्र प्रदेश में सिंचाई मंत्री थे, तब एक भी तालाब की मरम्मत नहीं की गई थी, लेकिन तेलंगाना राज्य के गठन के बाद, सीएम केसीआर के नेतृत्व में बोधन में 152 तालाबों की मरम्मत की गई. सुदर्शन रेड्डी एक बड़े व्यवसायी हैं, जबकि शकील एक साधारण कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक के बेटे हैं. यह कहते हुए कि "बोधन में प्रतिस्पर्धा वरिष्ठता और ईमानदारी के बीच है", कविता ने लोगों से यह तय करने के लिए कहा कि वे किसे चाहते हैं.

Advertisement

'बीआरएस तेलंगाना के लोगों की घरेलू पार्टी है'

उन्होंने कहा कि अकेले तेलंगाना में 1.30 लाख नौकरी पदों की घोषणा की गई है और भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में इतने बड़े पैमाने पर कोई नौकरी के पदों को नहीं भरा गया है. उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस सरकार की नीतियों से निजी क्षेत्र में 30 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. बीआरएस तेलंगाना के लोगों की घरेलू पार्टी है, लोगों से गहरा जुड़ाव रखने वाली पार्टी है. दूसरी पार्टियों को लोग ईवीएम की तरह दिखते हैं, लेकिन बीआरएस पार्टी के लिए जनता ही हमारा परिवार है. स्वतंत्रता दिवस पर सीएम केसीआर ने सभी किसानों के लंबित कर्ज माफ करने की घोषणा की और बीआरएस सरकार ने दो चरणों में 35 लाख किसानों का 35000 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है. 

कविता ने कहा कि तेलंगाना के सभी मुसलमान कार-केसीआर-सरकार के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं. केसीआर के शासनकाल में तेलंगाना में तो धर्मों के बीच झगड़े नहीं हुए, लेकिन पूरे देश में ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई है.

'मुस्लिम नेता को उप मुख्यमंत्री बनाने वाला एकमात्र राज्य'

एमएलसी कविता ने साफ किया कि राहुल गांधी देश में लोकतंत्र के खतरे की बात कर रहे हैं और जब तक केसीआर हैं, तेलंगाना में लोकतंत्र खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना एकमात्र राज्य है जिसने एक मुस्लिम नेता को एमएलसी दिया और उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया. तेलंगाना एकमात्र राज्य है जिसने एक मुस्लिम नेता को गृह मंत्री और राजस्व मंत्री बनाया है. एमएलसी कविता ने क्षेत्र के लोगों से आने वाले चुनावों में शकील को एक बार फिर भारी बहुमत से विधायक बनाने के लिए कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement