Advertisement

हैदराबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, फिल्मी स्टाइल में चेन स्नेचर्स को दबोचा

हैरदाबाद पुलिस ने दो चेन स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. दोनों हैदराबाद की सड़कों पर घूमने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी चेन झपटते थे. इस कार्रवाई को हैदराबाद की भाग्यनगर पुलिस ने अंजाम दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी हैदराबाद में अकेली महिलाओं को देखकर चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस कार्रवाई को भाग्यनगर पुलिस ने अंजाम दिया है.

फिल्मी स्टाइल में दबोचा

दरअसल, वैसे तो यह सिलसिला शहर के अलग-अलग इलाके में कई दिनों से चल रहा था. लेकिन आज भाग्यनगर के पीआई सूर्यमोहन बोलमवाड ने कमांड संभलते हुए इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले दो आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में धरदबोचा.

Advertisement

17 लाख रुपए का माल जब्त

जिले की एक दूसरी घटना में कम कीमतों में आधा किलो सोना देने के बहाने से अंजान जगह पर बुलाकर दस लाख रुपये लूटने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह धर्माबाद तहसील में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा गया है. उसे पकड़ने पर उससे पूछताछ दौरान उसने कई गाड़ियां चोरी करने का मामला सामने आया है. जिले के अलग-अलग इलाके से इस तरह चोरी का माल जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपए बताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement