Advertisement

रक्षाबंधन के दिन हार्टअटैक से भाई की मौत, बहन ने रोते-बिलखते हुए आखिरी बार उसकी कलाई पर बांधी राखी

तेलंगाना में एक बहन के लिए रक्षाबंधन का पर्व उस समय मातम में बदल गया, जब अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उसके भाई की मौत हो गई. इसके बाद रोते-बिलखते हुए बहन ने अपने भाई की कलाई पर अंतिम बार राखी बांधी और अंतिम विदाई दी. यह घटना तेलंगाना के पेद्दापल्ली की है. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

बहन ने भाई की लाश को राखी बांधकर दी अंतिम विदाई. (Video Grab) बहन ने भाई की लाश को राखी बांधकर दी अंतिम विदाई. (Video Grab)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • पेद्दापल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

तेलंगाना के पेद्दापल्ली (Peddapalli) में एक बहन के लिए रक्षाबंधन का पर्व मातम में बदल गया. यहां त्योहार के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद बहन ने रोते हुए भाई को आखिरी बार राखी बांधकर अंतिम विदाई दी. यह देखकर सभी की आंखें नम हो गईं.

रक्षाबंधन के दिन हुई ये घटना पेद्दापल्ली की है. यहां से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां एक शख्स की मौत के बाद उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी तो सब देखकर रो पड़े. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पेद्दापल्ली के गांव में रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को कथित तौर पर अचानक दिल का दौरा पड़ गया था, जिससे कनकैया की मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमें में आ गया.

यहां देखें वीडियो

चीख-पुकार के बीच बहन ने भाई की कलाई पर बांधी राखी

चौधरी कनकैया की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. चौधरी कनकैया की छोटी बहन अपने भाई के शव के पास पहुंची और कलाई पर राखी बांधी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चौधरी की बहन गौरम्मा पुत्तेदु के साथ रिश्तेदार भी मौजूद हैं.

घर में पसरे मातम के बीच चौधरी कनकैया की कलाई पर उनकी बहन ने रोते-बिलखते हुए राखी बांधकर अंतिम विदाई दी. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इस दौरान जिसने भी चौधरी कनकैया को अंतिम विदाई दी, उन सभी की आंखें नम हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement