Advertisement

'मोदी चुनिंदा लोगों को ही इंटरव्यू देते हैं', तेलंगाना की MLC कविता ने PM पर साधा निशाना

तेलंगाना में एक कार्यक्रम को पटनाचेरु में संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी कविता ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक पत्रकारों से किसी तरह की सीधी बातचीत से बचते हैं और चुनिंदा इंटरव्यू ही देते हैं.

तेलंगाना की एमएलसी कविता (File Photo) तेलंगाना की एमएलसी कविता (File Photo)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस की एमएलसी के. कविता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के सवालों के जवाब देने का आग्रह किया. तेलंगाना में एक कार्यक्रम को पटनाचेरु में संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी कविता ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक पत्रकारों से किसी तरह की सीधी बातचीत से बचते हैं और चुनिंदा इंटरव्यू ही देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमारा दुर्भाग्य ऐसा है कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री ने एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की. जहां तक मैं जानती हूं किसी पत्रकार ने उनसे कोई सवाल नहीं किया. क्योंकि वह (मोदी) कुछ चुनिंदा लोगों को इंटरव्यू देते हैं. लेकिन, यहां (तेलंगाना में) हमारे मुख्यमंत्री 300 से 350 पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं.

उन्होंने दावा किया कि स्थिति यह हो गई है कि जब हम नेता सवाल पूछते हैं तो उसे राजनीतिक करार दिया जाता है. लेकिन जब पत्रकार सवाल पूछते हैं तो वह तटस्थ होता है और वह लोगों का होता है. उन्होंने पीएम मोदी से तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे उपायों के अनुरूप पत्रकारों के कल्याण के लिए धन देने की मांग की.

Advertisement

कविता ने कहा कि तेलंगाना सरकार पत्रकारों के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने राज्य में पत्रकारों के कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि दी थी, लेकिन केंद्र ने कभी पत्रकारों की चिंता तक नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement