Advertisement

तेलंगाना: सरकारी अस्पताल में लीक हुआ क्लोरीन गैस का सिलेंडर, मची अफरा-तफरी, मरीजों को सिरदर्द और उल्टी की शिकायत

तेलंगाना के जनगांव में क्लोरीन गैस लीक होने की यह घटना गुरुवार देर रात हुई, जिसके बाद लोगों ने सांस फूलने और सिरदर्द की शिकायत की. घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई और जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी थी, उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

तेलंगाना के जनगांव जिले के सरकारी अस्पताल में क्लोरीन गैस के सिलेंडर में रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. गैस लीक होने के बाद हॉस्पिटल में हंगामा मच गया. क्लोरीन गैस फैलने के बाद 20 से ज्यादा लोगों को सांसद लेने में तकलीफ होने लगी. कई लोगों ने उल्टी की भी शिकायत की.

बताया जा रहा है कि क्लोरीन गैस लीक होने की यह घटना गुरुवार देर रात हुई, जिसके बाद लोगों ने सांस फूलने और सिरदर्द की शिकायत की. घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई और जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी थी, उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

Advertisement

इस हादसे के शिकार शख्स ने बताया, 'अचानक लोगों की सांस फूलने लगी और खांसी की भी शिकायत हुई. हम समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है. हमने तुरंत अस्पताल में डॉक्टर से जांच करने की गुजारिश की. हालांकि, डॉक्टरों को हम तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया. डॉक्टर्स ने हमें ऑक्सीजन की सप्लाई की. हमारे शरीर के अंगों की जांच की.

ऐसा ही एक मामला अक्टूबर 2022 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सामने आया था. भोपाल की एक बस्ती में क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया था. सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन के बाद लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर सड़क पर इकट्ठा हो गए थे. अचानक हुए इस 'गैसकांड' की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए थे.

Advertisement

गैस लीक के बाद सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने के चलते 3 लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. क्लोरीन गैस लीकेज की घटना भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी बस्ती में हुई थी. आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बस्ती के लगभग सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. इलाके के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी और कुछ ही देर में मौके पर नगर निगम की एक टीम पहुंच गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement