Advertisement

जगन मोहन रेड्डी के बाद TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर भी हमला, पत्थर फेंके गए

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को पथराव हो गया. विजयवाड़ा में "मेमंथा सिद्धम" बस यात्रा के दौरान सीएम पर पथराव हुआ. वह रैली में लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर हमले की घटना के बाद तेलगु देशम पार्टी के (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर हमले का प्रयास किया गया. TDP का दावा है कि उनके नेता पर पत्थर फेंके गए. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा मुझपर पत्थर फेंके गए. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें सावधान रहने की चेतावनी दे रहा हूं. यदि वे इसी तरह की ओछी हरकतें करते रहेंगे तो लोग विद्रोह कर देंगे और उन्हें बेनकाब करके दंडित करेंगे. जगन रेड्डी अपने जे-गैंग पर कंट्रोल करें. जब पवन कल्याण ने आज एक बैठक आयोजित की, तो उनके वाहन पर पथराव किया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को पथराव हो गया. विजयवाड़ा में "मेमंथा सिद्धम" बस यात्रा के दौरान सीएम पर पथराव हुआ. वह रैली में लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई. इसी के साथ सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोट लगी है. बस में सीएम जगन को डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएम जगन अपनी बस यात्रा जारी रखी.

इसके बाद सीएम जगन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी चोट की जांच की और घाव पर टांके लगाने से पहले एनेस्थीसिया दिया. मुख्यमंत्री के घायल होने पर अस्पताल के कर्मचारी उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल पूछा. डॉक्टरों ने सीएम को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है. इलाज के बाद सीएम जगन केसरपल्ले प्रवास स्थल के लिए रवाना हुए. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने कल बस यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की है.

Advertisement

दरअसल, विजयवाड़ा के सिंहनगर में सीएम जगन रोड शो कर रहे थे. वह "मेमंथा सिद्धम" बस यात्रा के लिए पहुंचे थे और बस पर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. काफिला विवेकानंद स्कूल सेंटर पर था और यहीं सीएम जगन पर पथराव हो गया. इस दौरान एक पत्थर उनके सिर में भौंह के ऊपर आ लगा. इससे उन्हें चोट लगी है और खून निकलने लगा. इसके बाद तुरंत ही उन्हें बस में प्राथमिक उपचार दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement