Advertisement

'जाति जनगणना के लिए हम प्रतिबद्ध, तेलंगाना इसका मॉडल बनेगा' बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और राज्य को देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और राज्य को देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. तेलंगाना सरकार द्वारा छह नवंबर से शुरू होने वाले जाति सर्वेक्षण से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

Advertisement

जानें क्या बोले राहुल गांधी

तेलंगाना में राहुल गांधी ने कहा कि भेदभाव की सीमा और प्रकृति का आकलन करने के लिए जाति जनगणना पहली प्रक्रिया है. उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं कि न केवल तेलंगाना में जाति जनगणना हो, बल्कि तेलंगाना देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बने."

यह भी पढ़ें: 'किसको दोष देना है...', कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर निशाना

पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी  निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि पीएम ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं. उन्होंने पूछा, "प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं." राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय जाति जनगणना कराने की प्रतिबद्धता जताई है.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से देश में जाति जनगणना कराने की बात करते रहे हैं. उन्होंने कई मौको पर कहा है कि देश में जाति जनगणना कराने के लिए वो संघर्ष करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement