Advertisement

तेलंगाना में कोरोना के केस एक लाख के करीब, आंध्र में 9544 नए मामले

दक्षिण भारत के राज्यों में लगातार कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. शुक्रवार को तेलंगाना में करीब दो हजार नए केस आए, जबकि आंध्र में भी नौ हजार से अधिक केस दर्ज हुए.

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • तेलंगाना में कोरोना के केस एक लाख
  • आंध्र प्रदेश में सामने आए 9544 केस
  • आंध्र में अबतक तीन हजार से अधिक मौत

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है. तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 1,967 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 99,3911  हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 737 पहुंच गई है. राज्य में मृत्युदर 0.74 है, जबकि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.90 प्रतिशत है.

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद और जिलों में मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकारियों ने 26,767 टेस्ट किए जो अब तक का सर्वाधिक है, जिससे राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 8,48,078 हो गई है.

अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,781 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 76,767 पर पहुंच गई है. राज्य की रिकवरी दर आगे बढ़कर 73.41 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 77.43 प्रतिशत हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 21,687 है, जिसमें 15,332 रोगी घर/संस्थागत आइसोलेशन में हैं.

तेलंगाना से इतर आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. 24 घंटे में राज्य में 9544 केस सामने आए हैं, जबकि 91 नई मौतें रिपोर्ट की गई हैं. इसी के साथ राज्य में कुल केस का आंकड़ा 3.34 लाख तक पहुंच गई है. कुल मौतों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है. साथ ही अब राज्य में कुल 87 हजार एक्टिव केस हैं और 2.44 लाख ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement