Advertisement

कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा डिलीवरी बॉय, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

पांच महीने के अंदर हैदराबाद में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है, ,जब पालतू कुत्ते के हमले से बचने के लिए डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है. पिछली घटना में जहां डिलीवरी बॉय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी तो वहीं हाल ही में हुई घटना में घायल डिलीवरी बॉय का इलाज चल रहा है.

कुत्ते के हमले में घायल इलियास और डिलीवरी बॉय पर अटैक करने वला कुत्ता. कुत्ते के हमले में घायल इलियास और डिलीवरी बॉय पर अटैक करने वला कुत्ता.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

देशभर में डॉग अटैक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है. यहां गद्दे की डिलीवरी करने आए एक डिलीवरी बॉय पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से घबराए डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हैदराबाद की पंचवटी कॉलोनी में स्थित श्रीनिधि हाइट्स अपार्टमेंट में 30 साल का डिलीवरी एग्जीक्यूटिव इलियास रविवार को गद्दे की डिलीवरी करने पहुंचा. दरवाजे पर लगी घंटी बजाने के बाद घर के अंदर से एक डाबरमैन कुत्ता बाहर निकल आया. कुछ देर भौंकने के बाद कुत्ते ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया. खुद को बचाने की कोशिश करते हुए इलियास ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं. 

डिलीवरी बॉय इलियास के मुताबिक, वह गद्दे की डिलीवरी करने गया था. जब वह ग्राहक के घर पहुंचा तो कुत्ता खुला हुआ था. घर का दरवाजा भी बंद नहीं था. हालांकि, घर के लोग और आसपास के निवासी उसके बचाव के लिए आए, लेकिन तब तक वह छलांग लगा चुका था. पीड़ित डिलीवरी बॉय को आनन-फनन में  अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायदुर्गम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने मांग की है कि कुत्ते के मालिक को डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के इलाज का खर्च उठाना चाहिए.

Advertisement

हैदराबाद में पहले भी हुई ऐसी घटना

इसी तरह की एक घटना जनवरी 2023 में हैदराबाद के बंजारा हल्स इलाके में भी हो चुकी है. तब  कुत्ते से डरकर एक स्विगी डिलीवरी बॉय बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गया था. इमारत से नीचे गिरने पर डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रिजवान फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के साथ काम करता था. वह बंजारा हिल्स में स्थित एक अपार्टमेंट में पार्सल देने पहुंचा था. हालांकि, बाद में इन दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था.

दरावाजा खटखटाते ही कुत्ते ने किया हमला

पुलिस के मुताबिक स्विगी डिलीवरी बॉय 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स के रोड नंबर 6 पर लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में ऑर्डर लेकर पहुंचा था. जब वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फूड डिलीवरी करने पहुंचा तो उसने कस्टमर के घर का गेट खटखटाया. कुत्ते डिलीवरी बॉय रिजवान को दौड़ा लिया. इस दौरान डिलीवरी बॉय भागते समय अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिर गया. वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement