Advertisement

फाल्कन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद में अमरदीप का ₹14 करोड़ में खरीदा गया जेट जब्त

फाल्कन घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार ने इस विमान का इस्तेमाल 22 जनवरी को दुबई भागने के लिए किया था. जांच में विमान के स्वामित्व की पुष्टि हुई और सामने आया कि अमरदीप कुमार इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं.

ईडी ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले से जुड़े निजी जेट को जब्त किया. ईडी ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले से जुड़े निजी जेट को जब्त किया.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है. ED ने ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले से जुड़ा प्राइवेट जेट जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई शुक्रवार की. 

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हॉकर 800A जेट (N935H) जब्त किया है. ये जेट कथित रूप से ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार का बताया जा रहा है.

Advertisement

अमरदीप कुमार ने इस विमान का इस्तेमाल 22 जनवरी को दुबई भागने के लिए किया था. जांच में विमान के स्वामित्व की पुष्टि हुई और सामने आया कि अमरदीप कुमार इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं.

इस जेट को 2024 में 1.6 मिलियन डॉलर (₹14 करोड़) में 'प्रेस्टीज जेट्स इंक' के जरिए खरीदा गया था. इस डील में घोटाले के पैसे का उपयोग किया गया था. ईडी का दावा है कि फाल्कन ग्रुप के पोंजी स्कीम से मिले पैसे को इस जेट की खरीद के लिए डायवर्ट किया गया था.

चालक दल से की गई पूछताछ

विमान के शमशाबाद पहुंचते ही ईडी ने इसे जब्त कर लिया. चालक दल से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान दर्ज किया गया.

क्या है फाल्कन घोटाला

फाल्कन ग्रुप ने निवेशकों से ₹1,700 करोड़ जुटाए, जिसमें हाई रिटर्न का लालच देकर फर्जी इनवॉइस डिस्काउंटिंग निवेश योजना चलाई गई. ₹850 करोड़ वापस किए गए, लेकिन 6,979 निवेशकों को भुगतान नहीं मिला. कंपनी के प्रमुख अधिकारियों में चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं, जो अभी भी फरार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ के पोंजी स्कैम में 2 गिरफ्तार, कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 6000 निवेशकों से ठगी

15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement